'द कपिल शर्मा शो' में रविवार में शिल्पा शेट्टी कुंद्रा, अनुराग बसु और गीता कपूर पहुंचे. 'सुपर डांसर चैप्टर 3' के इन तीनों जजों ने कपिल के शो में जमकर धमाल मचाया और एक दूसरे से जुड़े हुए कई राज खोले. शिल्पा ने बताया कि अनुराग बसु हमेशा मस्ती के मूड में रहते हैं और कोई न कोई प्रैंक करते रहते हैं.
शिल्पा ने अनुराग बसु की शरारतों के बारे में बात करते हुए बताया कि ने एक बार अनुराग दादा ने उनकी चाय में नमक डाल दिया था. अनुराग बसु की शरारतों का एक और किस्सा शेयर करते हुए शिल्पा ने बताया कि एक बार उन्होंने उनके मोबाइल से शमिता को मैसेज कर दिया था कि मैं मां बनने वाली हूं. ये खबर सुनकर शमिता एक्साइटेड हो गई थीं. लेकिन उन्हें बाद में पता चला कि उनके साथ प्रैंक किया गया है.
कपिल के सहयोगी चंदन प्रभाकर ने भी कपिल की जमकर खिंचाई की. चदन ने कपिल को कहा कि मैं अपना एक नया वेंचर ला रहा हूं, इस वेंचर में सारे डायलॉग मैंने बोले हैं. चंदन की बात को काटते हुए कपिल ने कहा कि जो तुमने किया है उसे कमजोरी का विज्ञापन कहते हैं. इस पर चंदन ने कपिल पर पलटवार करते हुए कहा कि मैं तो विज्ञापन करता हूं पर आप उन्हें देखते क्यों हो.
बता दें कि कपिल शर्मा ने छोटे पर्दे पर वापसी के साथ फिर से धमाल मचाना शुरू कर दिया है. कपिल का शो 'द कपिल शर्मा शो' टीआरपी चार्ट में एक बार फिर से टॉप पोजिशन पर पहुंच गया है.
(ABP न्यूज फ्री टू एयर चैनल है... ABP न्यूज को अपने बेसिक पैक का हिस्सा बनाने के लिए केबल/डीटीएच ऑपरेटर से संपर्क करें. जब चैनल चुनें...सबसे आगे रखें ABP न्यूज, क्योंकि ABP न्यूज देश को रखे आगे.)
सनसनी: कुंभ मेले में राधे मां की 'नो एंट्री' ! शाही स्नान में राधे मां पर लगा 'प्रतिबंध' !