शो में हाथापाई करते नजर आए सुनील ग्रोवर और शिल्पा शिंदे, वीडियो वायरल
इस शो में शिल्पा और सुनील पती पत्नी के किरदार में हैं. इस शो में क्रिकेटर्स और कॉमेडीयन्स की जुगलबंदी दिखाई जाती है. शो के दौरान दर्शकों के लिए इनाम भी रखे गए हैं.
![शो में हाथापाई करते नजर आए सुनील ग्रोवर और शिल्पा शिंदे, वीडियो वायरल Shilpa shinde and sunil grover fight, video viral शो में हाथापाई करते नजर आए सुनील ग्रोवर और शिल्पा शिंदे, वीडियो वायरल](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2018/04/25190204/sunil.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
नई दिल्ली: मशहूर कॉमेडियन सुनील ग्रोवर इन दिनों अपने नए कॉमेडी शो ‘जियो धन धना धन’ में बिजी चल रहे हैं. इस शो में सुनील ग्रोवर के साथ ‘बिग बॉस’ फेम शिल्पा शिंदे भी हैं. दोनों कलाकार मिलकर दर्शकों को हंसाने में जुटे हुए हैं.
इस बीच इस शो का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें शिल्पा और सुनील आपस में झगड़ते नजर आ रहे हैं. दोनों कलाकारों की फाइट का ये वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. लेकिन आपको बता दें कि ये कोई असली लड़ाई नहीं है बल्कि ‘जियो धन धना धन’ शो का एक सीन है, जिसमें दोनों के बीच हल्का फुल्का झगड़ा होता दिख रहा है.
When @proflbw meet our lovely, beauty, cutiepie queen @googlydevi for the first time!😘@WhoSunilGrover humari queen ko parenshan mat karo 😘😬🤣 I am just loving this onset masti of @ShindeShilpaS as @googlydevi 💜💚💛💙💖 Can't wait more for the episode of @JioDDDLive 😍😍😍 pic.twitter.com/dCP8LDYy01
— S a g a r 💥RISK EVERYTHING REGRET NOTHING (@RealSagarShinde) April 19, 2018
बता दें कि इस शो में शिल्पा और सुनील पती पत्नी के किरदार में हैं. इस शो में क्रिकेटर्स और कॉमेडीयन्स की जुगलबंदी दिखाई जाती है. शो के दौरान दर्शकों के लिए इनाम भी रखे गए हैं. ये जियो टीवी पर प्रसारित होता है. सुनील ग्रोवर का ये कॉमेडी शो काफी पसंद किया जा रहा है.
गौरतलब है कि कपिल शर्मा से अलग होने के बाद से सुनील सुर्खियों में रहे हैं. अभी हाल ही में खबर आई थी कि सुनील ग्रोवर को सलमान खान की अपकमिंग फिल्म भारत में लिया गया है.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)