Shilpa Shinde Video: टीवी एक्ट्रेस शिल्पा शिंदे (Shilpa Shinde) ‘भाबी जी घर पर हैं’ शो में अंगूरी भाभी का किरदार निभाकर बेहद फेमस हुई थी. हालांकि उन्होंने ये शो छोड़ दिया था. वहीं 6 साल बाद एक बार फिर शिल्पा शिंदे टीवी पर एक शो के जरिए कमबैक करने जा रही हैं.


इन सबके बीच शिल्पा का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. इस वीडियो में एक्ट्रेस एक ऑटो को चलाती हुई नजर आ रही हैं. शिल्पा का ऑटो चलाने का वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो रहा है और फैंस जमकर कमेंट कर रहे हैं.


शिल्पा ने इंस्टाग्राम पर रील की है शेयर


शिल्पा शिंदे ने इंस्टाग्राम पर एक रील शेयर की है, जिसमें वह ऑटो में बैठी नजर आ रही हैं. शिल्पा आराम से बैठी हुई हैं इसी दौरान उनके पास एक लड़की आती है और वह शिल्पा से पूछती हैं कि तुम वर्सोवा जाओगी ना? शिल्पा तेवर में कहती हैं कि नहीं. इस पर लड़की पूछती है क्यों नहीं? शिल्पा जवाब देती हैं बस नहीं जाना. एक्ट्रेस के इस फनी वीडियो को फैंस काफी लाइक कर रहे हैं.


 






शिल्पा ने इस वीडियो के जरिए मुंबई के ऑटोरिक्शा वालों का एटीट्यूड बताने की कोशिश की है. उन्होंने वीडियो शेयर करने के साथ कैप्शन में लिखा है, “ मुंबई के ऑटो रिक्शा वाले का एटीट्यूड.” एक्ट्रेस के वीडियो पर लोगों के फनी कमेंट्स आ रहे हैं.


शिल्पा शिंदे वर्क फ्रंट


'भाबीजी घर पर हैं' में अंगूरी भाभी का किरदार निभाने वाली शिल्पा शिंदे  ‘बिग बॉस 11’ की विनर रह चुकी हैं. बिग बॉस 11 के काफी समय बाद उन्हें हाल ही में डांस रियलिटी शो ‘झलक दिखला जा 10’ में देखा गया था. अब शिल्पा शिंदे शो ‘मैडम सर - कुछ बात है क्योंकि जज्बात हैं’ के साथ टेलीविजन पर वापसी करने के लिए पूरी तरह तैयार हैं.


यह भी पढ़ें- जब शूटिंग के दौरान Rajesh Khanna ने मार दी थी अपने को-एक्टर को लात, दोबारा नहीं किया साथ काम, दोस्ती भी टूटी