ऑडिशन की आड़ में शिल्पा शिंदे संग बॉलीवुड फिल्म मेकर ने की थी घिनौनी हरकत, एक्ट्रेस बोलीं- 'उसने मेरे साथ जबरदस्ती...'
Shilpa Shinde: टीवी एक्ट्रेस शिल्पा शिंदे ने शॉकिंग खुलासा किया है. उन्होंने कहा कि उन्हें भी करियर के शुरुआत में यौन उत्पीड़न का शिकार होना पड़ा था. उन्होंने एक फिल्ममेकर पर आरोप लगाया है.
![ऑडिशन की आड़ में शिल्पा शिंदे संग बॉलीवुड फिल्म मेकर ने की थी घिनौनी हरकत, एक्ट्रेस बोलीं- 'उसने मेरे साथ जबरदस्ती...' Shilpa Shinde Bhabi ji Ghar par hei fame actress Revealed in her struggling days Bollywood filmmaker try to harass her ऑडिशन की आड़ में शिल्पा शिंदे संग बॉलीवुड फिल्म मेकर ने की थी घिनौनी हरकत, एक्ट्रेस बोलीं- 'उसने मेरे साथ जबरदस्ती...'](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/09/06/3d60e1d3df76e44fa7d9b2b257a8fdcc1725591156268209_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Shilpa Shinde Shocking Revelation: जब से जस्टिस हेमा कमेटी की रिपोर्ट सामने आई है तब से, मलयालम, तमिल और तेलुगु फिल्म इंडस्ट्री में कई कलाकारों ने यौन उत्पीड़न को लेकर चौंकाने वाले खुलासे किए हैं. अब तक कई एक्ट्रेसेस अपने साथ हुए सेक्सुअल हैरेसमेंट के हैरान कर देने वाले खुलासे कर चुकी हैं. वहीं अब टीवी की फेमस एक्ट्रेस शिल्पा शिंदे ने आरोप लगाया है कि उनके करियर के शुरुआती दिनों में एक हिंदी फिल्म मेकर ने उनका यौन उत्पीड़न किया था.
शिल्पा शिंदे भी यौन उत्पीड़न की हुई थीं शिकार
न्यूज18 शोशा को दिए इंटरव्यू में भाभी जी घर घर में अंगूरी भाई की किरदार निभाकर फेमस हुईं शिल्पा शिंदे ने चौंकाने वाला खुलासा किया है. उन्होंने दावा किया कि एक बार उन्हें ऑडिशन की आड़ में एक फिल्ममेकर को रिझाने के लिए कहा गया था. शिल्पा ने कहा, “यह मेरे संघर्ष के दिनों के दौरान, 1998-99 के आसपास की बात है. मैं नाम नहीं ले सकती, लेकिन उन्होंने मुझसे कहा, 'आप ये कपड़े पहनो और ये सीन करो. मैंने वो कपड़े नहीं पहने. सीन में, उसने मुझसे कहा कि वह मेरा बॉस है, और मुझे उसे अट्रैक्ट करना है. मैं तब बहुत मासूम थी, इसलिए मैंने यह सीन किया.
उस शख्स ने मेरे साथ जबरदस्ती करने की कोशिश की और मैं बहुत डर गई. मैंने उसे धक्का दिया और बाहर भाग गई. सिक्योरिटी गार्ड्स को एहसास हुआ कि क्या हुआ था और उन्होंने मुझे तुरंत जाने के लिए कहा. उन्होंने सोचा कि मैं एक सीन बनाऊंगी और मदद मांगूंगी.''
शिल्पा ने फिल्म मेकर का नहीं लिया नाम
शिल्पा ने आगे कहा, “वह हिंदी फिल्म उद्योग से थे. मैं इस सीन को करने के लिए तैयार हो गई क्योंकि वह भी एक अभिनेता थे.'' उन्होंने आगे कहा, ''मैं झूठ नहीं बोल रही हूं, लेकिन मैं उनका नाम नहीं ले सकती. उनके बच्चे शायद मुझसे थोड़े छोटे हैं और अगर मैं उनका नाम रखूंगी तो उन्हें भी तकलीफ़ होगी.''
शिल्पा ने सालों बाद उसी निर्माता के साथ हुई एक मुलाकात का भी जिक्र किया. एक्ट्रेस ने कहा, “कुछ सालों के बाद, मैं उनसे दोबारा मिला, और उन्होंने मुझसे प्यार से बात की. उन्होंने मुझे नहीं पहचाना और यहां तक कि मुझे एक फिल्म में रोल भी मैंने मना कर दिया. उसे अब भी मेरी याद नहीं है.”
View this post on Instagram
इंडस्ट्री में कई लोगों के साथ हुए ऐसे एक्सपीरियंस
अभिनेत्री ने आगे कहा कि इंडस्ट्री में कई अन्य लोगों के साथ भी इसी तरह के एक्सपीरियंस हुए हैं. शिल्पा ने कहा, “ये चीजें हर किसी के साथ होती हैं. कुछ मेरी तरह भाग गए हैं. हमने, एक्टर के रूप में, इसके बारे में बात की है, और दूसरों ने मुझे बताया है कि उन्होंने इसी तरह की सिचुएशलन का सामना किया है, यहां तक कि फेमस हस्तियों के साथ भी ऐसा हुआ है.
शिल्पा ने आगे कहा, “जब लोग यौन उत्पीड़न के बारे में बात करते हैं, तो मेरा दृढ़ता से मानना है कि हाँ, आपसे संपर्क किया गया होगा, लेकिन आपके पास ना कहने का ऑप्शन भी है. आप इसका हिस्सा न बनने का ऑप्शन चुन सकते हैं.ऐसा हर किसी के साथ होता है.”
ये भी पढ़ें-इवेंट में रेड पटोला साड़ी में नीता अंबानी लगीं बेहद दिलकश, मुकेश अंबानी संग दिए खूब पोज, तस्वीरें वायरल
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)