Shilpa Shinde Birthday: बेबाक अंदाज के चलते कई विवादों में फंस चुकीं टीवी की 'अंगूरी भाभी', कार्ड छपने के बाद तोड़ी थी अपनी शादी
Shilpa Shinde: अपने अभिनय से उन्होंने जितनी सुर्खियां बटोरीं, उससे ज्यादा मशहूर वह अपने बेबाक अंदाज के लिए रहीं. बात हो रही है शिल्पा शिंदे की, जिनका आज बर्थडे है.
![Shilpa Shinde Birthday: बेबाक अंदाज के चलते कई विवादों में फंस चुकीं टीवी की 'अंगूरी भाभी', कार्ड छपने के बाद तोड़ी थी अपनी शादी Shilpa Shinde Birthday Special Bhabiji Ghar par hain actress Controversy career serials love life unknown facts, Shilpa Shinde Birthday: बेबाक अंदाज के चलते कई विवादों में फंस चुकीं टीवी की 'अंगूरी भाभी', कार्ड छपने के बाद तोड़ी थी अपनी शादी](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/08/28/883ddbf1cbb2cd2a575d87e4b284ea7e1693197082948656_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Shilpa Shinde Unknown Facts: टीवी की दुनिया में वह खासी मशहूर हैं, क्योंकि वह अंगूरी भाभी बनकर लोगों के दिल जीत चुकी हैं. उसके बाद उन्होंने बिग बॉस 11 का खिताब भी अपने नाम किया. यकीनन जिक्र हो रहा है शिल्पा शिंदे का, जिनका जन्म 28 अगस्त 1977 के दिन मुंबई में हुआ था. बर्थडे स्पेशल में हम आपको टीवी की दुनिया की अंगूरी भाभी के किस्सों से रूबरू करा रहे हैं.
ऐसा रहा शिल्पा का करियर
बता दें कि शिल्पा शिंदे ने अपने करियर की शुरुआत साल 1999 में की थी. हालांकि, उन्हें घर-घर में पहचान साल 2001 के दौरान सीरियल कभी आए न जुदाई से मिली. वहीं, 2003 के दौरान आए सीरियल भाबीजी घर पर हैं ने शिल्पा को घर-घर में मशहूर कर दिया. हालांकि, साल 2016 के दौरान शिल्पा ने विवाद के चलते यह शो छोड़ दिया था. इसके अलावा वह चिड़िया घर, देवों के देव महादेव, सीआईडी, मिस इंडिया, संजीवनी और लापतागंज जैसे सीरियल्स में काम कर चुकी हैं.
कार्ड छपने के बाद तोड़ी थी शादी
आपको यह जानकर हैरानी होगी कि शिल्पा शिंदे कार्ड छपने के बाद शादी तोड़ चुकी हैं और अब तक उन्होंने शादी नहीं की है. दरअसल, शिल्पा शिंदे ने एक्टर रोमित राज से सगाई की थी. दोनों की मुलाकात सीरियल 'मायका' में काम करने के दौरान हुई थी. रील लाइफ में एक-दूसरे के पार्टनर बनकर शिल्पा और रोमित एक-दूसरे के करीब आते चले गए. दोनों ने 29 नवंबर 2009 के गोवा में शादी करने का फैसला भी कर लिया और इस शादी के कार्ड भी छप गए. हालांकि, करवा चौथ से ठीक दो दिन पहले शिल्पा ने शादी तोड़ दी थी.
सात साल बाद खोला था यह राज
शिल्पा ने इस शादी को तोड़ने की वजह का खुलासा सात साल बाद यानी 2016 के दौरान एक इंटरव्यू में किया था. उन्होंने बताया था, 'करवाचौथ के दो दिन पहले मुझे एहसास हुआ कि रोमित एडजस्टिंग पति साबित नहीं होंगे. मैंने उन्हें अपनी दिक्कत बताई थी, लेकिन रोमित भड़क गए.' ऐसे में शिल्पा ने रोमित से शादी करने से इनकार कर दिया.
इन विवादों से बटोर चुकीं सुर्खियां
भाबीजी घर पर हैं सीरियल के दौरान शिल्पा शिंदे ने अनप्रोफेशन व्यवहार का आरोप लगाया था, जिसके बाद उन्हें शो से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया. वहीं, सिने एंड टीवी आर्टिस्ट असोसिएशन यानी सिन्टा ने उन पर लाइफटाइम बैन लगाने का फैसला किया था. सीरियल से बाहर निकाले जाने के बाद शिल्पा शिंदे ने प्रोड्यूसर बिनैफेर के पति संजय कोहली पर यौन शोषण का आरोप लगाया था और केस दर्ज कराया था. हालांकि, बिग बॉस 11 जीतने के बाद शिल्पा ने यह केस वापस ले लिया था. वहीं, बिग बॉस 11 के दौरान घर के भीतर विकास और हिना खान से झगड़ों को लेकर भी शिल्पा सुर्खियों में रही थीं.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)