Shilpa Shinde Comeback: जी भरकर हंसने को हो जाइए तैयार, शिल्पा शिंदे की हो रही है फिर से वापसी
Shilpa Shinde New Show: टीवी एक्ट्रेस शिल्पा शिंदे ने हाल ही में कन्फर्म किया है कि वो जल्द ही एक शो में नजर आने वाली हैं. इस शो को लेकर वो काफी खुश भी हैं.
![Shilpa Shinde Comeback: जी भरकर हंसने को हो जाइए तैयार, शिल्पा शिंदे की हो रही है फिर से वापसी Shilpa shinde comeback is confirm actress will act in comedy show maddam sir Shilpa Shinde Comeback: जी भरकर हंसने को हो जाइए तैयार, शिल्पा शिंदे की हो रही है फिर से वापसी](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/01/16/39a0ead54ff1637998a267194f23d59c1673832247808657_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Shilpa Shinde Upcoming Show: एक्ट्रेस शिल्पा शिंदे (Shilpa Shinde) टीवी जगत का जाना-माना नाम हैं. उन्होंने अपने एक्टिंग करियर में ऐसे कई रोल किए हैं, जिसकी वजह से वो चर्चा में आईं. 'भाबीजी घर पर हैं' में तो अंगूरी भाभी का रोल लोगों के जहन में आज तक बसा हुआ है, लेकिन विवादों की वजह से उन्हें ये शो बीच में ही छोड़ना पड़ा. अगर आप भी अंगूरी भाभी यानी शिल्पा शिंदे की एक्टिंग के दीवाने हैं तो आपको लिए एक बड़ी खुशखबरी है. जी हां, शिल्पा शिंदे एक बार फिर से टीवी की दुनिया में कदम रख रही हैं. सात साल बाद एक बार फिर से उन्होंने लोगों को हंसाने का बीड़ा अपने सिर उठा लिया है.
पुलिसवाली बनेंगी शिल्पा
हाल ही में, शिल्पा शिंदे ने पीटीआई को दिए इंटरव्यू में यह बात कबूली कि वो जल्द ही शो में वापसी करने वाली हैं. उन्होंने बताया कि वो काफी खुश हैं कि उन्हें एक बार फिर से लोगों का मनोरंजन करने का मौका मिल रहा है. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि शिल्पा शिंदे जल्द ही सब टीवी के शो 'मैडम सर' (Maddam Sir) में धांसू रोल में दिखने वाली हैं. ऐसा पहली बार होगा कि शिल्पा एक पुलिसवाले के रोल में नजर आने वाली हैं. शिल्पा शिंदे का इस सीरियल में नाम होने वाला है एसीपी 'नैना माथुर'.
View this post on Instagram
शो के बारे में
शिल्पा शिंदे का कहना है कि उनका रोल कमाल का है और वो इस बार अलग अंदाज में लोगों को हंसाने वाली हैं. उन्होंने शो 'मैडम सर' (Maddam Sir) की टीम का आभार जताया और कहा कि वो इसका हिस्सा बनकर काफी खुश हैं. इस टीवी शो के बारे में जानकारी है कि यह एक कॉमेडी एक्शन टीवी सीरीज है, जिसकी शुरुआत साल 2020 में सोनी सब पर हुई थी. जय मेहता इस शो के निर्माता हैं. गुल्की जोशी, युक्ति कपूर और सोनाली नाइक इसमें मुख्य भूमिका में हैं और अब शिल्पा भी इससे जुड़ गई हैं. इसमें महिला शक्ति का प्रदर्शन किया गया है. हल्की-फुल्की कॉमेडी वाले इस शो को दर्शकों का खूब प्यार मिला है. इसमें आम लोगों से जुड़ी मुश्किलो और उसके हल को बखूबी दिखाया गया है.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)