शादी के कार्ड छपने के बाद भी शिल्पा शिंदे ने क्यों तोड़ दी थी सगाई? हकीकत सामने आई
Shilpa Shinde: ‘भाभी जी घर पर हैं’ फेम एक्ट्रेस शिल्पा शिंदे ने पूर्व प्रेमी रोमित राज संग अपनी सगाई टूटने की हैरान करने वाली वजह का खुलासा किया था.
![शादी के कार्ड छपने के बाद भी शिल्पा शिंदे ने क्यों तोड़ दी थी सगाई? हकीकत सामने आई Shilpa Shinde gave reason to broke her engagement with Romit Raj शादी के कार्ड छपने के बाद भी शिल्पा शिंदे ने क्यों तोड़ दी थी सगाई? हकीकत सामने आई](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/06/15/c73b2b4dd1facfad633f035cfea2f251_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Shilpa Shinde: ‘भाभी जी घर पर हैं’ (Bhabi Ji Ghar Par Hain) में अंगूरी भाभी के किरदार से टीवी इंडस्ट्री पर छा जाने वाली एक्ट्रेस शिल्पा शिंदे (Shilpa Shinde) किसी परिचय की मोहताज नहीं हैं. उन्होंने कई टीवी सीरियल्स में काम किया है और ‘बिग बॉस 11’ (Bigg Boss 11) की विनर भी रह चुकी हैं. निजी जिंदगी की बात करें तो, 44 साल की शिल्पा अभी सिंगल हैं. हालांकि, वह सिंगल न होतीं, अगर वह रोमित राज (Romit Raj) संग अपनी सगाई को ना तोड़तीं.
शिल्पा शिंदे और रोमित राज की लव स्टोरी
शिल्पा शिंदे और रोमित राज की पहली मुलाकात ‘मायका: साथ जिंदगी भर का’ के सेट पर हुई थी. साथ काम करते-करते दोनों को एक-दूसरे से प्यार हो गया था. शिल्पा और रोमित ने 2 सालों तक एक-दूसरे को डेट किया था और उनके परिवारों को भी उनके रिश्ते से कोई परेशानी नहीं थी. नतीजतन साल 2009 में दोनों ने सगाई कर ली थी और शादी भी होने वाली थी, लेकिन एक्ट्रेस ने ऐन मौके पर सगाई तोड़ दी थी.
शिल्पा शिंदे ने रोमित राज से क्यों तोड़ी थी सगाई?
शिल्पा शिंदे ने रोमित संग सगाई तोड़ने की जिस वजह का खुलासा किया था, वो वाकई हैरान करने वाला था. अभिनेत्री ने एक इंटरव्यू में बताया था कि, उन्होंने क्यों सगाई तोड़ी थी. शिल्पा ने कहा था, “रोमित और मैंने काफी समय पहले सगाई कर ली थी और उस वक्त मैं काफी यंग थी. मैं उस दौरान घर बसाना नहीं चाहती थी, लेकिन मेरे आस-पास का हर शख्स चाहता था कि, मैं शादी कर लूं, क्योंकि यही सही समय है. बाद में, रोमित और मेरे बीच चीजें ठीक नहीं हुईं और हम अलग हो गए.”
सगाई टूटने के बाद मिल गया था दूसरा प्यार
शिल्पा शिंदे ने एक मीडिया पोर्टल संग बातचीत में खुलासा किया था कि, रोमित संग सगाई टूटने के बाद उन्हें एक शख्स से प्यार हुआ था और वह कुछ समय तक रिलेशनशिप में भी रही थीं, लेकिन दुर्भाग्यवश उनके इस रिश्ते का अनुभव सही नहीं था. तब से शिल्पा सिंगल हैं और वह अपनी सिंगलहुड लाइफ को एंजॉय कर रही हैं.
यह भी पढ़ें
OTT डेब्यू से पहले Raveena Tandon ने क्यों ठुकराई 20 स्क्रिप्ट, खुद किया ये बड़ा खुलासा
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)