‘मैडम सर’ में 10-15 दिन भी नहीं टिकीं ‘अंगूरी भाभी’, शो से हुआ पत्ता साफ! अब शिल्पा शिंदे को हो रहा पछतावा
Shilpa Shinde On Maddam Sir: 'भाबी जी घर पर है' में अंगूरी भाभी के किरदार से मशहूर हुईं शिल्पा शिंदे को 'मैडम सर' में देख उनके फैंस काफी खुश हुए थे. हालांकि, अब एक्ट्रेस शो में नहीं दिखाई देंगी.

Shilpa Shinde On Maddam Sir: टीवी एक्ट्रेस शिल्पा शिंदा ने सालों बाद छोटे पर्दे पर वापसी की थी. शिल्पा को फिर से पर्दे पर धमाल मचाते हुए देखने को लिए उनके फैंस काफी खुश थे. हालांकि, शो जॉइन करने के कुछ ही दिन में शिल्पा शिंदे का शो से पत्ता कट हो गया है. एक्ट्रेस ने ‘मैडम सर’ (Maddam Sir) के लिए वेब सीरीज का ऑफर भी ठुकरा दिया था. अब एक्ट्रेस को पछतावा हो रहा है. उन्होंने इस बारे में खुलकर बात की है.
शिल्पा शिंदे को दे दिया गया अचानक ब्रेक
‘भाबी जी घर पर है’ (Bhabi Ji Ghar Par Hai) में अंगूरी भाभी (Angoori Bhabhi) का किरदार निभा चुकीं शिल्पा शिंदे ईटाइम्स संग बातचीत में शो को लेकर बात की है. शिल्पा ने कहा, “नैना माथुर के रूप में मेरा किरदार एक कैमियो था. यह 10-15 दिनों तक चलने वाला था. मैंने ऑफर एक्सेप्ट किया, क्योंकि मुझे ये रोल काफी चैलेंजिंग लगा. मैंने कुछ दिनों तक शूटिंग की और अचानक मुझे एक ब्रेक लेने के लिए कहा गया.”
View this post on Instagram
शिल्पा शिंदे को हो रहा पछतावा
शिल्पा शिंदे का कहना है कि ‘मैडर सर’ जल्द ही खत्म होने वाला है. उन्होंने कहा, “शो की शूटिंग के दौरान मुझे पता चला कि ये शो जल्द ही बंद होने वाला है और बाद में इसका दूसरा सीजन आएगा. मैं सोच रही थी कि मेरे ट्रैक का क्या होगा. अगर मुझे बताया गया होता कि मुझे इस तरह से ब्रेक दिया जाएगा तो मैं ये ऑफर एक्सेप्ट ही नहीं करती. मुझे एक वेब शो का भी ऑफर मिला था. मुझे इसकी बजाय उसे एक्सेप्ट करना चाहिए था.”
अपने किरदार से खुश नहीं हैं शिल्पा शिंदे
शिल्पा ने नाराजगी जाहिर करते हुए कहा, “यह अजीब बात है. आप कुछ एपिसोड में दिखाई देते हैं, फिर अचानक गायब हो जाते हैं. यह किरदार के लिए अच्छा नहीं है. उन्होंने मुझे ब्रेक के लिए कॉल किया था, लेकिन शूटिंग को लेकर कोई डेट नहीं दी गई. मेरे ऑडियंस को भी जानने का हक है कि मैं कुछ एपिसोड्स के बाद अचानक गायब क्यों हो गई.”
शिल्पा शिंदे के बयान पर प्रोड्यूसर ने दिया रिएक्शन
शिल्पा शिंदे के इस खुलासे के बाद जब शो के मेकर जय मेहता से बात की गई तो उन्होंने कहा, “वह शो में कैमियो कर रही हैं. उनका किरदार जल्द ही वापस आएगा.” जब जय मेहता से पूछा गया कि क्या शो ऑफ एयर हो रहा है. इस पर प्रोड्यूसर का कहना है कि शो ऑफ एयर नहीं होगा, बल्कि फरवरी के दूसरे हफ्ते में नया सीजन शुरू हो जाएगा.
यह भी पढ़ें- Uorfi Javed: उर्फी का बदन ढकने आ रही थी ये लड़की, तभी गुस्से में एक्ट्रेस ने किया ऐसा इशारा
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

