लोकसभा चुनाव लड़ने का इरादा रखती हूं, बाकी वक्त बताएगा: शिल्पा शिंदे
शिल्पा शिल्दें मुम्बई कांग्रेस अध्यक्ष संजय निरूपम की मौजूदगी में दोपहर 4 बजे कांग्रेस में आधिकारिक रूप से शामिल होंगी.
मुम्बई: सीरियल्स की दुनिया की बेहद मशहूर अदाकारा और पिछले साल 'बिग बॉस 11' की विनर बनकर एक बार फिर से सुर्खियों में आने वाली शिल्पा शिंदे ने सक्रिय राजनीति में आने का मन बना लिया है. लोकसभा चुनाव से ठीक पहले शिल्पा ने कांग्रेस का हाथ थामा है.
एबीपी न्यूज़ से खास बातचीत में शिल्पा ने कांग्रेस पार्टी को ज्वाइन करने की पुष्टि की. अपनी खुशी का इजहार करते हुए शिल्पा ने कहा कि वो इस साल होने वाले लोकसभा चुनाव लड़ने का इरादा भी रखती हैं. मगर टिकट दिए जाने के ऑफर के बारे में पूछे गए सवाल का जवाब देने से ये कहकर इनकार कर दिया कि "अभी थोड़ा इंतजार कीजिए, जल्द ही आपको सब पता चल जाएगा."
शिल्पा ने कहा कि आजकल सारी चीजें राजनीति के आसपास ही घूम रही हैं और ऐसे में उन्होंने सोचा कि क्यों ने वो भी राजनीति में आ जाएं और राजनीति में रहकर बदलाव की कोई कोशिश करें.
टीवी की 'अंगूरी भाभी' अब राजनीति में आजमाएंगी दांव, कांग्रेस में हो सकती हैं शामिल
जब एबीपी न्यूज़ ने शिल्पा से पूछा कि आखिर राजनीति के लिए उन्होंने कांग्रेस पार्टी का ही दामन क्यों थामा तो उन्होंने बताया कि उनके पापा ने सालों से राजनीति में सक्रिय रहकर कांग्रेस के लिए काम किया है और उन्होंने बचपन से अपने आसपास पोलिटिकल माहौल देखा है. ऐसे में उन्हें कांग्रेस पार्टी में जाना ही उचित समझा.
शिल्पा शिंदे ने हंसते हुए ये बताया कि उन्होंने सक्रिय राजनीति में उतरने का फ़ैसला अचानक से लिया. उन्होंने कहा, "आप तो जानते ही हैं कि मैं किस तरह से कोई भी फ़ैसला फौरी तौर पर ले लेती हूं."
बता दें कि शिल्पा शिल्दें मुम्बई कांग्रेस अध्यक्ष संजय निरूपम की मौजूदगी में दोपहर 4 बजे कांग्रेस में आधिकारिक रूप से शामिल होंगी, जिसका ऐलान खुद संजय निरूपम करेंगे.