जैसा कि हम सभी जानते हैं कलर्स टीवी का विवादित रिएलिटी शो 'बिग बॉस 12' अपने आखिरी हफ्ते में प्रवेश कर चुका है. फिनाले वीक में घर को एक होटल में तब्दील कर दिया गया है, जहां हर रोज लोगों का आना लगा है. बीते दिनों में हिना खास, जूही परमार, जैस्मीन भसीन और गौहर खान जैसी हस्तियां बतौर मेहमान घर में प्रवेश कर चुकी हैं और घरवालों से अपनी खातिरदारी करवा चुकी हैं.


इस बार का बिग बॉस कौन जीतेगा जिसे लेकर अटकलें गहराने लगी हैं. सट्टेबाजी का भी दौर पूरे ऊरूज पर है. शो में छह कंटेस्टेंट्स शेष बचे हुए हैं. जिनमें सुरभि राणा, दीपक ठाकुर, रोमिल चौधरी, करणवीर बोहरा, दीपिका कक्क्ड़ और श्रीसंत बचे हैं. इस हफ्ते घर से बेघर होने के लिए सभी कंटेस्टेंट्स नॉमिनेट कर दिए गए हैं.


बिग बॉस 11 की विनर शिल्पा शिंदे भी अपने पसंदीदा कंटेस्टेंट के फुल सपोर्ट में आ गई हैं. शायद बताने की जरूरत नहीं हो क्योंकि श्रीसंत को लेकर शिल्पा का प्यार पूरे सीजन कायम रहा. वह जब बिग बॉस के घर अंदर गई थीं तब शो को जीतने के कई गुर श्रीसंत को सिखा कर लौटी थीं.


बहरहार, शिल्पा ने अपने फैंस से भी श्रीसंत को बिग बॉस 12 का विनर बनाने के लिए अनुरोध किया है. फैंस को क्रिसमस की बधाई देते हुए शिल्पा ने ट्विटर पर लिखा उनके फैंस इस बार श्रीसंत तो वोट करें.


देखें शिल्पा का पोस्ट