छप गए थे शादी के कार्ड, ब्राइडल जोड़ा भी था तैयार, पर 'मायके' से नहीं उठी इस एक्ट्रेस की डोली
Actres Ugly Breakup: एक्ट्रेस अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ दोनों की वजह से खबरों में रहती हैं. उनकी लव लाइफ चर्चा में रही है. एक्ट्रेस की शादी होते-होते रह गए थी.

Actres Ugly Breakup: एक्ट्रेस शिल्पा शिंदे इन दिनों शो खतरों के खिलाड़ी 14 को लेकर खबरों में हैं. रिपोर्ट्स हैं कि एक्ट्रेस शो का हिस्सा बन सकती हैं. हालांकि, अभी तक एक्ट्रेस या मेकर्स की तरफ से कोई ऑफिशियल अनाउंसमेंट नहीं हुई है. शिल्पा शिंदे टीवी की पॉपुलर एक्ट्रेस हैं. वो अपनी प्रोफेशनल लाइफ के साथ-साथ पर्सनल लाइफ को लेकर भी खबरों में रहती हैं.
शिल्पा 46 साल की हैं और उन्होंने अभी तक शादी नहीं की है. हालांकि, एक वक्त ऐसा था जब शिल्पा दुल्हन बनने जा रही थीं. उनकी शादी के कार्ड तक छप गए थे, लेकिन आखिरी मौके पर उन्होंने ये शादी तोड़ दी. आइए जानते हैं क्या हुआ था.
एक्ट्रेस शिल्पा शिंदे एक्टर रोमित राज संग रिश्ते में थीं. दोनों शो मायका (2007-2009) के सेट पर प्यार में पड़े थे. उनकी सगाई हो गई थी. उनकी शादी की तैयारियां हो गई थीं, लेकिन फिर ये शादी टूट गई. इस बारे में खुद शिल्पा ने बात की थी.
'मैंने सबकुछ छोड़ दिया था'
शिल्पा शिंदे ने एक इंटरव्यू में कहा था, 'मैंने अपनी शादी के लिए सबकुछ छोड़ दिया था. एक लड़की के तौर पर मुझे पता था कि मेरे पति और उसकी फैमिली के लिए मेरी क्या जिम्मेदारी थीं. मैं उसकी इच्छा के हिसाब से सबकुछ करती थी. मैं उसके सभी परिवारवालों को अपने दिमाग में रखती थी लेकिन वो मुझसे और ज्यादा उम्मीद करता था.'
View this post on Instagram
आगे उन्होंने बताया था, 'मेरी शादी की तैयारियां हो गई थीं. मेरा वेडिंग आउटफिट तैयार था. मैंने अपनी जूलरी खरीद ली थी. शादी के कार्ड छप गए थे. ये दुखद है कि मुझे अपनी शादी एक महीने पहले तोड़नी पड़ी. लेकिन मुझे लगता है कि ये सही निर्णय था. मैं बहुत खुश हूं कि मुझे और एडजस्टमेंट्स नहीं करने पड़ेंगे हर एक चीज के लिए. अब मैं अपने निर्णय खुद ले सकती हूं.'
बता दें कि रोमित ने 2010 में टीना कक्कड़ संग शादी कर ली थी. वहीं शिल्पा ने अभी तक शादी नहीं की है.
ये भी पढ़ें- 30 साल तक झेला पति का जुल्म, पिटाई के डर से घर के एक कोने से दूसरे कोने में भागती थीं एक्ट्रेस, ऐसे सुनाई थी आप बीती
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

