शिल्पा शिंदे का होगा रेडियो पर आगाज़, 'बिग बॉस 12' के लिए देंगी एक्सपर्ट सलाह
शिल्पा ने एक बयान में कहा, "मैं रेडियो चैनल पर इस शो का हिस्सा बनने को लेकर बहुत उत्साहित हूं और इसके लिए रेड एफएम से बेहतर क्या हो सकता है. मैं 'बिग बॉस' के मौजूदा सीजन के लिए विशेष सलाह दूंगी.''
कलर्स टीवी के रिएलिटी शो बिग बॉस 11 की विनर रह चुकीं अभिनेत्री शिल्पा शिंदे एक्सपर्ट के तौर पर बिग बॉस 12 के लिए रेडियो पर अहम सलाह देती नजर आएंगी. अभिनेत्री शिल्पा शिंदे ने कहा कि वह टेलीविजन चैनल 'कलर्स' के शो 'बिग बॉस सीजन 12' के लिए रेडियो चैनल पर विशिष्ट सलाह देने को लेकर रोमांचित हैं.
शिल्पा ने एक बयान में कहा, "मैं रेडियो चैनल पर इस शो का हिस्सा बनने को लेकर बहुत उत्साहित हूं और इसके लिए रेड एफएम से बेहतर क्या हो सकता है. मैं 'बिग बॉस' के मौजूदा सीजन के लिए विशेष सलाह दूंगी. इन प्रतियोगियों को देखना घर में बिताए अपने पुराने अनुभव को दोबारा जीने जैसा है और बिग बॉस की आवाज मेरे अंदर सिरहन पैदा कर देती है."
साल 2017 के सीजन की विजेता शिल्पा ने कहा, "इस साल विभिन्न तरह के व्यक्तित्व वाले कंटेस्टेंट हैं, लेकिन उनकी गेम प्लान बहुत मिलती-जुलती है. इन दिनों में श्रीसंत मेरे पसंदीदा कंटेस्टेंट हैं और मैं उन्हें जीतते देखना चाहती हूं. हां, यह घर विवादों और झगड़े से भरा है, लेकिन यह मजेदार और पागलपन से भरा है."