Shireen Mirza Unknown Facts: उनकी एक्टिंग के लाखों दीवाने हैं, जिसके दम पर वह घर-घर में अपनी पहचान बना चुकी हैं. वैसे तो उनका नाम शिरीन मिर्जा है, लेकिन लोग उन्हें सिम्मी के नाम से ज्यादा पहचानते हैं. दरअसल, शिरीन मिर्जा का आज बर्थडे है. 2 अगस्त 1988 के दिन उन्होंने राजस्थान की राजधानी जयपुर यानी पिंक सिटी में जन्म लिया था. बर्थडे स्पेशल में हम आपको पिंक सिटी की इस 'गुलाबो' के किस्से सुना रहे हैं. 


ऐसा रहा शिरीन का करियर


बता दें कि शिरीन मिर्जा ने टीवी की दुनिया में अपने करियर की शुरुआत एमटीवी गर्ल्स नाइट आउट से बतौर कंटेस्टेंट की थी. इसके बाद वह हॉलीवुड वेंचर नॉट टुडे में नजर आईं. वहीं, ये है आशिकी, अनहोनियों का अंधेरा, ढाई किलो प्रेम समेत तमाम सीरियल्स में भी शिरीन काम कर चुकी हैं. हालांकि, उन्हें पहचान सीरियल ये है मोहब्बतें से मिली, जिसमें उन्होंने दिव्यांका त्रिपाठी की ऑनस्क्रीन ननद सिमरन भल्ला उर्फ सिम्मी का किरदार निभाया था. 


बॉलीवुड में भी काम कर चुकीं शिरीन


बता दें कि शिरीन मिर्जा वेब सीरीज में भी अपना दमखम दिखा चुकी हैं. उन्होंने नेटफ्लिक्स की वेब सीरीज धर्मक्षेत्र में काम किया था. इसके अलावा वह बॉलीवुड फिल्म वर्तमान में भी अपनी अदाकारी का जादू बिखेर चुकी हैं. 


आसान नहीं था मुंबई में कदम जमाना


गौर करने वाली बात यह है कि शिरीन के लिए मुंबई में कदम जमाना कतई आसान नहीं था. यहां तक कि उन्हें तो रहने के लिए घर ढूंढने में भी काफी मशक्कत का सामना करना पड़ा था. दरअसल, करीब पांच साल पहले शिरीन ने फेसबुक पर आपबीती बताई थी. उनका कहना था कि मुस्लिम होने की वजह से उन्हें मुंबई में घर नहीं मिल रहा है. उन्होंने अपने पोस्ट में लिखा था कि मैं मुंबई में घर लेने के काबिल नहीं हूं. इसकी वजह मेरा MBA (मुस्लिम, बैचलर और एक्टर) होना है. शिरीन ने बताया था कि मुंबई ने उन्हें सबकुछ दिया, लेकिन घर ढूंढना हमेशा मुश्किल भरा रहा.


Dream Girl 2 Trailer: आयुष्मान खुराना-अनन्या पांडे की 'ड्रीम गर्ल 2' का मजेदार ट्रेलर रिलीज, पूजा से संभालकर रखिएगा अपना दिल