'ये हैं चाहतें' में नजर आने वाली हैं Shireen Mirza, जानें किस रोल में दिखाएंगी जलवा?
Shireen Mirza: मशहूर टीवी अदाकारा शिरीन मिर्जा बहतु जल्द स्टारप्लस पर ब्राडकास्ट होने वाले शो 'ये हैं चाहतें' में नजर आने के लिए पूरी तरह से तैयार हो गई हैं.
!['ये हैं चाहतें' में नजर आने वाली हैं Shireen Mirza, जानें किस रोल में दिखाएंगी जलवा? Shireen Mirza in Star Plus Show Yeh Hai Chahatein in Nitya Bajwa Roll See the Full Detail 'ये हैं चाहतें' में नजर आने वाली हैं Shireen Mirza, जानें किस रोल में दिखाएंगी जलवा?](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/05/23/1d34c63db59e2ac72ffffcd2ed6b12c31684853001851462_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Shireen Mirza In Yeh Hai Chahatein: शिरीन मिर्जा टीवी इंडस्ट्री (Tv Industry) की बहुत ही फेमस अदाकारा (Actress) हैं. शिरीन मिर्जा आए दिन सुर्खियों में छाई रहती है. इसी बीच एक बार फिर से शिरीन मिर्जा (Shireen Mirza) अपने शो 'ये हैं चाहतें (Yeh Hai Chahatein)' को लेकर लाइमलाइट में आ गई हैं. एक्ट्रेस (Actress) के फैंस उन्हें बहुत जल्द स्टारप्लस के इस शो काम करते हुए देखने वाले हैं. आइए जानते हैं कि शिरीन मिर्जा शो में किस रोल में दिखेंगी?
इस रोल में आएंगी नजर
स्टारप्लस हमेशा अपने व्यूअर्स के लिए मजेदार और दिलचस्प कंटेंट लेकर आता है. ऐसा ही एक शो है 'ये है चाहतें'. इस शो ने अपने बेहतरीन और एंटरटेनिंग स्टोरी के जरे दर्शकों को टीवी स्क्रीन से जोड़े रखा है. इसके साथ इसमें नए एक्सपेरिमेन्ट भी हुए हैं. स्टारप्लस के इसी शो में अब शिरीन मिर्जा भी नजर आने वाली हैं. शिरीन मिर्जा इस शो में 'नित्या बाजवा' के रोल में दिखेंगी.
पहले भी कर चुकी हैं काम
आपको बता दें कि शिरीन मिर्जा इस शो में पहले भी काम कर चुकी हैं. उस टाइम एक्ट्रेस ने 'अर्जुन बाजवा' की मां का किरदार निभाया था. 'ये है चाहतें' का 'नित्या बाजवा' का रोल 'ये हैं मोहब्बतें' की 'सिम्मी भल्ला' से काफी अलग है. व्यूअर्स ने 'सिम्मी भल्ला' का रोल काफी पसंद किया था.
शिरीन मिर्जा ने कहा
शो से जुड़ने के बाद शिरीन मिर्जा ने कहा, 'स्टारप्लस के लिए काम करना एक शानदार और मजेदार एक्सपीरियंस रहा है. स्टारप्लस के साथ, यह घर वापसी जैसा लगता है. इससे पहले मैंने स्टारप्लस का 'ये है मोहब्बतें' किया था. इसके साथ अब मैं 'ये है चाहतें' करने जा रही हूं. 'ये है मोहब्बतें' ने हममें से हर एक को जीवन भर के लिए संजोने के लिए लाखों यादें दी हैं. दोस्त अब फैमिली की तरह बन गए हैं. हर बीते हुए दिन के साथ हमारी मोहब्बतें बढ़ रही हैं. 'ये है चाहतें' के साथ वापस आकर, जो 'ये है मोहब्बतें' के बाद एक स्पिन ऑफ है. यह मेरी वापसी को और भी खास बनाएगा. इस शो में मैं 'नित्या बाजवा' के रोल को लेकर काफी एक्साइटेड हूं, और इस बात का इंतजार कर रही हूं कि मेरा किरदार कैसे ढाला जाता है.'
'ये है चाहतें (Yeh Hai Chahatein)' को एकता आर कपूर (Ekta Kapoor) ने प्रोड्यूस किया हैं.
Neha Solanki ने अपने अपकमिंग शो के लिए सीखी गुजराती, एक्ट्रेस ने शेयर किया एक्सपीरियंस
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)