Shiv Shakti Fame Nikki Sharma:  टीवी शो 'प्यार का पहला अध्याय शिव शक्ति' फैन्स को काफी पसंद आ रहा है. इस सीरियल को दर्शक खूब प्यार दे रहे हैं. साथ ही अर्जुन बिजलानी और निक्की शर्मा की जोड़ी स्क्रीन पर अच्छी लग रही है. इस शो की टीआरपी में भी काफी उछाल देखने को मिल रहा है. 


सीमेंट से लथपथ हुई निक्की शर्मा का हुआ बुरा हाल


वहीं अभी हाल ही में अर्जुन ने एक वीडियो शेयर किया, जिसमें निक्की के सिर पर सीमेंट गिरता हुआ नजर आ रहा है. दरअसल, सीरियल के लिए ये सीन शूट किया गया है. सीमेंट से लथपथ एक्ट्रेस खुद को काफी संभालती हुई नजर आ रही हैं. इस दौरान वीडियो में दिख रहा है कि निक्की का इस सीन को शूट करने में काफी बुरा हाल हो गया है. 






 


अर्जुन ने जो वीडियो शेयर किया है, उसमें शूटिंग के बिहाइंड द सीन्स है. इसमें निक्की का अर्जुन काफी ध्यान रखते हुए नजर आ रहे हैं. वीडियो में देखा जा सकता है कि निक्की ठंड से कंपकंपा रही हैं. अर्जुन उनके हाथ मलते हुए दिखाई दे रहे हैं. साथ ही टीम के मेंब्रस उन्हें तौलिया दे रहे हैं. 


वीडियो शेयर कर अर्जुन बिजलानी ने दिखाई एक्ट्रेस की हालत


साथ ही निक्की की आंख में जो सीमेंट गया है, उसे भी सब लोग निकाल रहे हैं. इस वीडियो में एक्ट्रेस की हालत को देखने के बाद फैंस काफी परेशान हो रहे हैं. फैंस कमेंट कर रहे हैं कि आखिर इस सीन को शूट करने के बाद निक्की ठीक भी हैं या नहीं. आपको बता दें कि इस सीन में दिखाया गया सीमेंट असली नहीं है, यह केवल शूटिंग करने के लिए पानी में कोई ऐसी चीज मिलाई गई है जो सीमेंट जैसी ही दिख रही है. 


वहीं एक्ट्रेस निक्की ने भी इस सीन का वीडियो शेयर कर लिखा- 'मैंने काफी मुश्किल सीक्वेंस के लिए शूट किया, शक्ति में सचमुच बहुत शक्ति है.'


 


यह भी पढ़ें: Crakk Box Office Collection Day 2: दो दिन में ही 'क्रैक' हुई विद्युत जामवाल की फिल्म, बॉक्स ऑफिस पर बुरा हाल