Ram Yashvardhan on Mythological Series: एक्टर राम यशवर्धन को शो शिव शक्ति-तप त्याग तांडव में देखा जा रहा है. इस शो में वो भगवान शिव के रोल में हैं. उनकी एक्टिंग को फैंस काफी पसंद कर रहे हैं. एक्टर को इस शो से खूब नेम-फेम मिला. हाल ही में एक्टर ने मायथोलॉजिकल सीरीज में क्रिएटिव लिबर्टी को लेकर बात की है.
'ऑडियंस को मसाला चाहिए'
DNA इंडिया से बातचीत में राम ने कहा, 'आज की ऑडियंस जो है, उसे ड्रामा और मसाला चाहिए और अगर उसको नहीं मिलता है तो वो देखना नहीं चाहता है. अगर वो देखना नहीं चाहते तो ऐसे मायथोलॉजिकल सीरीज आपकी टीवी में आ ही नहीं सकती. ये सभी के लिए काम करता है. हमें थोड़ा अधिकर मिलता है. पर अपनी लिमिटेशन्स में रहकर और जो सच है, वो न बदला जाए. हम उसे दिखाने का नजरिया चेंज कर सकते हैं. किसी इवेंट को बड़ा दिखा सकते है. क्रिएटिव लिबर्टी है, पर सत्य को आप नहीं बदल सकते है.'
आगे उन्होंने कहा, 'जो भी मायथोलॉजिकल बना रहे हैं, सब बहुत अच्छा बना रहे हैं. और हर कोई अपने अपने नजरिए के साथ आता है. मेरी नजर में जो शिव की छवि है, वो आपकी आंखों में शायद न हो. मेरी आंख में शिव शायद दाढ़ी वाले हैं. और आपकी आंखों में शायद क्लीन शेव. आपकी नजरों में बॉडीबिल्डर की तरह होंगे और मेरी नजरों में दुबले-पतले लंबी जटाओं के साथ एक अघोरी जैसे...सबका नजरिया होता है.'
इन शोज में दिखे एक्टर
एक्टर को शो एक थी रानी एक था रावण, लक्ष्मी नारायण-सुख सामर्थ्य संतुलन, पापनाशिनी गंगा और उदय जैसे शोज में नजर आ चुके हैं. राम यशवर्धन की अच्छी फैन फॉलोइंग है. एक्टर सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव हैं.
ये भी पढ़ें- सोनाक्षी सिन्हा का वेडिंग कार्ड देखकर बोलीं डेजी शाह- 'शत्रुघ्न जी सही थे, आजकल के बच्चे परमिशन नहीं लेते'