'इश्कबाज' फेम Subha Rajput ने मंगेतर संग तोड़ा रिश्ता, एक्ट्रेस ने सगाई के फोटोज किए डिलीट
Subha Rajput: टीवी की पॉपुलर एक्ट्रेस सुभा राजपूत ने अपने बॉयफ्रेंड विभव रॉय के साथ रिश्ता तोड़ दिया है. सीरियल शिव शक्ति-तप त्याग तांडव फेम एक्ट्रेस ने 2022 में विभव संग सगाई की थी.

Subha Rajput Vibhav Roy: अक्सर कहा जाता है कि तमाम चमक-दमक, ग्लैमर, शोहरत और पैसे के बीच कभी-कभी किसी रिश्ते का टिके रहना मुश्किल हो जाता है और इसी वजह से कई सालों के रिश्तों को भी खत्म होते हुए देखा गया है, जिससे कई लोग हैरान हैं. टीवी से लेकर बॉलीवुड इंडस्ट्री में भी कई ऐसे कपल रहे हैं जिन्होंने शादी तक बात पहुंचने के बाद भी अपना रिश्ता खत्म कर लिया.
सुभा राजपूत ने मंगेतर संग तोड़ा रिश्ता
हालिया रिपोर्ट्स के अनुसार एक और रिश्ता जो ख़त्म हो गया है वह है एक्ट्रेस सुभा राजपूत और एक्टर विभव रॉय का. जी हां टीवी सीरियल 'शिव शक्ति-तप त्याग तांडव' में देवी शक्ति बनी एक्ट्रेस सुभा राजपूत ने अपने मंगतेर विभव रॉय के साथ सगाई तोड़ दी है.
View this post on Instagram
सुभा कलर्स के शो शिव शक्ति-तप त्याग तांडव में देवी शक्ति की भूमिका निभाती हैं, जबकि विभव रॉय थ्रिलर टीवी शो 'शैतानी रस्में में' नजर आते हैं. दोनों काफी समय से रिलेशनशिप में थे. इस कपल ने दिसंबर 2022 में सगाई की थी. अब हालिया रिपोर्ट्स के अनुसार, विभव और सुभा ने आपसी सहमति से अपनी सगाई तोड़ने का फैसला किया. दोनों को एहसास हुआ कि इस समय वे लाइफ से अलग चीजें चाहते हैं.
कपल ने 2022 में की थी सगाई
रिश्ते को तोड़ने का फैसला दोनों के लिए काफी मुश्किल था, लेकिन फिर भी उन्होंने इसके साथ आगे बढ़ने का फैसला किया. इन खबरों पर सुभा ने अफवाहों पर रिएक्ट करते हुए कहा कि वह अपनी पर्सनल लाइफ पर कोई भी कमेंट नहीं करना चाहती हैं.
View this post on Instagram
सुभा और विभव दोनों की मुलाकात 2019 में वेब सीरीज प्यार इश्क रेंट के सेट पर हुई थी. उन्होंने अपने रिश्ते की दोस्ती से शुरुआत की और इसके बाद एक-दूसरे को डेट करना शुरू कर दिया. विभव रॉय ने अपना टीवी डेब्यू 'गुस्ताख दिल' से किया, जबकि सुभा को नकुल मेहतरा स्टारर शो 'इश्कबाज़' से पहचान मिली.
ऐसा माना जा रहा है कि दोनों ने अपने-अपने सोशल मीडिया हैंडल से सगाई की तस्वीरें हटा दी हैं, हालांकि दोनों की तरफ से अलग होने की अफवाहों के बारे में कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है.
यह भी पढ़ें: Anupama Spoiler: श्रुति और अनुज की शादी में शामिल होगी अनुपमा, शो में आएगा नया ट्विस्ट
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
