Shiv Shakti: Tap Tyag Tandav: टीवी की दुनिया में माइथोलॉजिकल शो खूब आते हैं. फैंस इन्हें पसंद भी करते हैं. अब जल्द ही कलर्स पर भी एक माइथोलॉजिकल शो ऑन एयर होने वाला है. इस शो का नाम है 'शिव-शक्ति: तप त्याग तांडव'. 'शिव-शक्ति: तप त्याग तांडव' कलर्स पर 19 जून से रात 8 बजे आएगा. शो के कई प्रोमो रिलीज किए जा चुके हैं. इस शो में एक्टर राम यशवर्धन लीड रोल निभा रहे हैं. वो भगवान शिव का किरदार निभाते दिखेंगे. शो से उनका लुक भी शेयर कर दिया गया है.


राम यशवर्धन ने शो रिलीज होने से पहले ही अपने एक्सप्रेशन और एक्टिंग से फैंस काफी इंप्रेस किया है. सोशल मीडिया पर उनकी चर्चा हो रही है. ऐसे में आइए एक नजर डालते हैं एक्टर की करियर जर्नी पर...



कौन हैं यशवर्धन राम? 


राम हमेशा से ही एक्टर बनना चाहते थे. जब वो 20 के साल के थे तब उन्होंने एक एक्टिंग कोर्स किया था. लेकिन फिर वो कुछ समय के लिए बिजनेस करने लगे. इसी दौरान उन्हें एक शो के लिए कॉल आया, जिसके लिए वो मुंबई आए.


राम यशवर्धन कई हिंदी शो में नजर आ चुके हैं. उन्होंने अपने करियर की शुरुआत 2012 में मराठी फिल्म 'उदय' से की थी. इस फिल्म में उन्होंने सारंग का किरदार प्ले किया था.


वहीं 2019 में उन्होंने टीवी डेब्यू किया था. वो शो एक थी रानी एक था रावण से लाइमलाइट में आए थे. इस शो में उन्होंने रिवाज नाम के एक स्टॉकर का रोल प्ले किया था. उनका कैरेक्टर काफी खबरों में रहा था. उन्होंने जय हनुमान में भगवान हनुमान का रोल भी प्ले किया था. उन्होंने 2021 में पापनाशिनी गंगा, छोटी सरदारनी और 2022 में आए शो यशोमती मैया से कहे नंदलाला में भी काम किया है.


फिटनेस फ्रीक हैं राम


बता दें कि वो गुरुग्राम के रहने वाले हैं. राम शादीशुदा हैं. वो फिटनेस फ्रीक हैं. राम अपनी फिटनेस को लेकर काफी सजग रहते हैं. राम, अजय देवगन और संजय दत्त के बहुत बड़े फैन हैं और फिटनेस को लेकर उनसे इंस्पायर होते हैं.


ये भी पढ़ें- Ajay Devgn ने शेयर की अपनी AI से बनी तस्वीरें, इंस्टाग्राम पर फैंस के आए ऐसे कमेंट्स