Shiv Thakare On Fan Death: शिव ठाकरे ने ‘बिग बॉस मराठी सीजन 2’ से इतनी पॉपुलैरिटी हासिल की कि सोशल मीडिया पर उनकी तगड़ी फैन-फॉलोइंग बन गई है. शिव ठाकरे को चाहने वालों की कमी नहीं है. फैंस की बदौलत वह ‘बिग बॉस सीजन 16’ के फर्स्ट रनर-अप भी बने थे. शिव भी अपने फैंस से बहुत प्यार करते हैं. हाल ही में, शिव के एक फैन का निधन हो गया. रिएलिटी स्टार ने फैन के निधन पर एक पोस्ट शेयर किया है.
फैन के निधन पर शिव ठाकरे ने जताया दुख
शिव ठाकरे ने ट्विटर हैंडल पर फैन के निधन पर दुख जताया है. एक्टर ने ट्वीट कर लिखा, “अभी-अभी पता चला कि हमारी फैमिली से एक मेंबर का कैंसर के चलते निधन हो गया. इस कठिन समय में मेरा दिल उनके परिवार और दोस्तों के साथ है.” शिव ठाकरे के इस पोस्ट पर कई लोगों ने रिएक्ट कर फैन को श्रद्धांजलि दी.
शिव ठाकरे का चाहता था एक रिप्लाई
एक यूजर ने लिखा, ‘वह आपसे एक रिप्लाई चाहता था और उसे एक ट्वीट मिला, जो उसके लिए डेडिकेटेड है. जिंदगी का कोई भरोसा नहीं है.’ एक ने ट्वीट कर लिखा, ‘वह आपका सबसे बड़ा फैन था. आखिरी तक उसने हार नहीं मानी थी.’ लोगों ने ये भी कहा कि वह शिव ठाकरे का सबसे बड़ा फैन था. वह उन्हें बहुत पसंद करता था.
KKK 13 में दिखेंगे शिव ठाकरे
शिव ठाकरे ‘बिग बॉस 16’ के सबसे चर्चित कंटेस्टेंट्स में से एक थे. उन्होंने अपनी प्लानिंग से सभी कंटेस्टेंट्स को मात दे दी थी. अब वह रोहित शेट्टी (Rohit Shetty) के शो ‘खतरों के खिलाड़ी 13’ (Khatron Ke Khiladi 13) में दिखाई देंगे. वह शो के पहले कंटेस्टेंट्स होंगे. हाल ही में, शिव ने शो में बतौर कंटेस्टेंट पार्ट बनने की खबरों को कंफर्म किया है. फैंस उन्हें स्टंट करते हुए देखने के लिए बेहद एक्साइटेड हैं.
यह भी पढ़ें- इस हैंडसम हंक के साथ इश्क फरमाएंगी Shivangi Joshi, एकता कपूर के नए शो में दिखेगी लव केमिस्ट्री