KKK13: Shiv Thakare ने रोहित शेट्टी के शो के लिए साइड लाइन कर दी ये फिल्में! रिलेशनशिप को लेकर भी एक्टर ने किया खुलासा
Shiv Thakare In Khatron Ke Khiladi 13: बिग बॉस फेम शिव ठाकरे ने रोहित शेट्टी का शो करने के लिए कुछ बड़े मौकों को हाथ से जाने दिया है. जी हां, शिव ठाकरे के पास दो बड़े ऑफर्स थे ..
Rohit Shetty Show Khatron Ke Khiladi 13: बिग बॉस फेम शिव ठाकरे जल्द ही रोहित शेट्टी के सुपर स्टंट शो खतरों के खिलाड़ी के सीजन 13 में नजर आएंगे. इस शो में पार्टिसिपेट करने के लिए एक्टर ने दो सुनहरे मौके छोड़े हैं. जी हां, शिव ठाकरे इस शो के हाईएस्ट पेड एक्टर्स में से एक हैं, ऐसे में रोहित शेट्टी के शो से वे अच्छा खासा कमा रहे हैं. इस वजह से उन्होंनें इस स्टंट रिएलिटी शो को ज्यादा महत्व दिया और बाकी सभी मौकों को छोड़ दिया.
शिव ठाकरे ने रोहित शेट्टी के लिए छोड़े ये अवसर!
शिव ठाकरे ने एक चैट शो के दौरान इस बात को रिवील किया कि उन्होंने उनके अपकमिंग शो के लिए फिल्मों के ऑफर ठुकरा दिए. एक के बाद एक तीन नॉन-फिक्शन शो करने के बाद शिव अब अपने नए शो के लिए कमर कस चुके हैं. शिव ने बताया कि इस एडवेंचर शो के लिए उन्होंने दो फिल्मों के ऑफर रिजेक्ट कर दिए. एचटी के मुताबिक, एक्टर ने बताया, "मुझे दो फिल्मों के ऑफर आए थे. दोनों फिल्में मराठी फिल्में थीं. इन दोनों फिल्मों को बड़े डायरेक्टर बना रहे हैं. अप्रैल महीने से दोनों फिल्मों की शूटिंग शुरू हो गई है. मई के एंड में रैप अप हो जाएगा. मैं इनके लिए समय नहीं निकाल पाया, क्योंकि मेरी डेट्स क्लैश हो रही थीं. वहीं मैंने खतरों के खिलाड़ी शो के लिए कमिटमेंट दी हुई थी. और मेरा मन भी इसी तरफ था. तो मैं यहा आ गया."
View this post on Instagram
उन्होंने आगे बताया, "मुझे लगता है कि मैं कैमरे के आगे नेचुरल होता हूं तो अच्छा लगता हूं और ऑडियंस से कनेक्ट कर पाता हूं इस वक्त मैं अपनी कुछ चीजों पर काम कर रहा हूं. अमरावती की गली से यहां तक पहुंचा हूं तो मतलब मैं सही दिशा में चल रहा हूं. बस थोड़ा और हार्ड वर्क करना बाकी है. अगर आज नहीं तो अगले साल नहीं तो अगले पांच साल बाद, कुछ सालों बाद ही फिल्म होगी."
रिलेशनशिप पर बोले शिव ठाकरे
शिव ने बताया कि वह अपने फैंस का दिल नहीं तोड़ना चाहते, वह अपने करियर पर फोकस कर रहे हैं. शिव ने कहा- मैं अपने करियर पर ही ध्यान दे रहा हूं, वही मेरा प्यार है. जो प्यार करना था कॉलेज के टाइम पर कर लिया. अब वक्त है मुझे मेरा करियर बनाना है. रिपोर्ट के मुताबिक, एक्टर का लास्ट रिलेशनशिप एक्ट्रेस वीना जगताप के साथ था. उन्होंने बताया- 'मेरी जिंदगी एक खुली किताब की तरह है, प्यार करूंगा तो डंके की चोट पर करूंगा. मुझे इस बात का जरा भी डर नहीं है कि लोग क्या सोचेंगे और क्या कहेंगे.'
ये भी पढ़ें : ईद पार्टी में Salman Khan को एक्स-गर्लफ्रेंड ने मारा प्यार से मुक्का, शर्म से लाल हो गए दबंग खान, ये नहीं देखा तो क्या देखा