(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Shiv Thakare On Casting Couch: ‘महिला ने मुझे रात में बुलाया और...’, कास्टिंग काउच पर छलका शिव ठाकरे का दर्द
Shiv Thakare On Casting Couch: ‘बिग बॉस 16’ फेम शिव ठाकरे ने पहली बार कास्टिंग काउच पर दर्द बयां किया है. वह दो-दो बार इसका सामना कर चुके हैं. उन्होंने अपने बुरे एक्सपीरियंस शेयर किए.
Shiv Thakare On Casting Couch: एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री जितनी ग्लैमरस दिखती है, उतनी है नहीं. कई सेलिब्रिटीज कास्टिंग काउच पर अपना दर्द जगजाहिर कर चुके हैं. अब शिव ठाकरे ने भी कास्टिंग काउच का कड़वा एक्सपीरियंस बताया है. ‘बिग बॉस 16’ के रनर-अप रहे शिव ठाकरे ने एक लेटेस्ट इंटरव्यू में बताया कि करियर के शुरुआती दिनों में उन्होंने कैसी-कैसी चीजों का सामना किया है.
कास्टिंग काउच पर छलका शिव ठाकरे का दर्द
शिव ठाकरे ने करियर की शुरुआत ‘रोडीज’ से की थी. फिर वह ‘बिग बॉस मराठी सीजन 2’ के विनर बने और अब ‘बिग बॉस 16’ से वह पूरे देश में एक जाना-माना नाम बन गए हैं. अमरावती के रहने वाले शिव को करियर के शुरुआती दिनों में कास्टिंग काउच का सामना करना पड़ा. हिंदुस्तान टाइम्स को दिए एक इंटरव्यू में शिव ने कहा, “एक बार मैं आराम नगर में एक ऑडिशन के लिए गया था और वह मुझे बाथरूम में ले गया और फिर कहा ‘यहां पर मसाज सेंटर है.’ मुझे एक ऑडिशन और मसाज सेंटर के बीच का कनेक्शन समझ नहीं आया.”
कास्टिंग डायरेक्टर से पंगा नहीं लेना चाहते थे शिव
शिव ने आगे बताया, “उसने मुझसे कहा, ‘एक बार आप ऑडिशन के बाद यहां आओ, आप वर्कआउट भी करते हो...’ मैं बस वहां से चला गया. चूंकि वह कास्टिंग डायरेक्टर था, इसलिए मैं कोई पंगा नहीं लेना चाहता था. मैं सलमान खान नहीं हूं. मुझे एहसास हुआ कि कास्टिंग काउच सिर्फ लड़कियों के लिए नहीं, लड़कों के लिए भी है.”
View this post on Instagram
शिव ठाकरे को महिला ने आधी रात को बुलाया
शिव ठाकरे को एक बार नहीं बल्कि दो बार कास्टिंग काउच का सामना करना पड़ा. दूसरे इंसिडेंट के बारे में बात करते हुए शिव ने कहा, “चार बंगलों में एक मैडम थीं. उन्होंने मुझसे कहा, ‘मैंने इसको बनाया है, मैंने उसको बनाया है.’ उन्होंने मुझे रात के 11 बजे ऑडिशन के लिए बुलाया. इतना भोला तो मैं नहीं हूं कि मुझे समझ नहीं आएगा कि रात में कौन से ऑडिशन होते हैं. इसलिए मैंने उन्हें कह दिया कि मुझे कुछ काम है तो मैं नहीं मिल सकता. इस पर उन्होंने कहा- ‘काम नहीं करना? आपको इंडस्ट्री में काम नहीं मिलेगा.’ और भी बहुत कुछ बोला. वे आपको डिमोटिवेट और मेनिपुलेट करेंगे. हालांकि, मुझे इससे फर्क नहीं पड़ता है.”
यह भी पढ़ें- Watch: ‘रामायण’ वाली साड़ी पहन ‘सीता मां’ बनीं दीपिका चिखलिया, भगवान राम की भक्ति में लीन दिखीं एक्ट्रेस