Shiv Thakre Unknown Facts: 9 सितंबर 1989 के दिन महाराष्ट्र के अमरावती में जन्मे शिव ठाकरे आज किसी पहचान के मोहताज नहीं हैं. आज शोहरत की बुलंदियों पर मौजूद शिव ने अपनी जिंदगी में काफी ज्यादा संघर्ष किया. बर्थडे स्पेशल में हम आपको शिव ठाकरे की जिंदगी के चंद पन्नों से रूबरू करा रहे हैं. 


संघर्ष में गुजरा पूरा बचपन


बता दें कि बेहद गरीब परिवार में जन्मे शिव ठाकरे का बचपन चॉल में गुजरा. उस दौरान अपने परिवार की आर्थिक स्थिति को सुधारने के मकसद से वह अपनी बहन के साथ मिलकर दूध बेचते थे और अखबार बांटते थे. इसके अलावा वह अपने पिता की पान की दुकान पर भी काम करते थे. 


कुछ अलग करने की चाह में बनाई नई राह


गौर करने वाली बात यह है कि शिव ठाकरे ने परिवार की मदद की चाह में नई राह चुन ली. दरअसल, उन्होंने डांस क्लास शुरू की, जिससे उन्हें अच्छी कमाई होने लगी. इसके बाद उन्होंने टीवी की दुनिया में भी कदम रखा और हर किसी को अपना मुरीद बना लिया. 


टीवी की दुनिया में यूं रखा कदम


बता दें कि शिव ठाकरे सबसे पहले एमटीवी रोडीज में नजर आए, जहां उन्होंने अपनी सादगी से हर किसी का दिल जीत लिया. रणविजय से लेकर करण कुंद्रा ने शिव ठाकरे की तारीफ की थी. इसके बाद ही शिव ने अपनी फिटनेस पर काम करना शुरू कर दिया. 


बिग बॉस ने दिलाई शोहरत


एमटीवी रोडीज में नाम कमाने के बाद शिव ठाकरे ने मराठी बिग बॉस में कदम रखा और शो का टाइटल अपने नाम कर लिया. इसके बाद वह मराठी टीवी इंडस्ट्री के चमकते सितारे बन गए. वहीं, वह बिग बॉस हिंदी में भी नजर आए, जहां वह शो तो नहीं जीत पाए, लेकिन लोगों के दिल जरूर जीत लिए. शिव ठाकरे की नेटवर्थ की बात करें तो उनकी कुल संपत्ति करीब 10 करोड़ रुपये है. वह शो, कोरियोग्राफी और रियलिटी शो की मदद से अच्छी-खासी कमाई करते हैं.


Jawan Box Office Collection Day 2: दूसरे दिन धीमी पड़ी 'जवान' की रफ्तार, फिर भी 100 करोड़ के क्लब में कर गई एंट्री