6 महीने में ही बंद होने जा रहा शिवांगी जोशी और कुशाल टंडन का शो Barsatein Mausam Pyaar Ka? सामने आई बड़ी वजह
Barsatein Mausam Pyaar Ka Off Air: सीरियल 'बरसातें मौसम प्यार का' पिछले साल जुलाई में शुरू हुआ है. शो में शिवांगी जोशी लीड रोल में हैं. इस बीच खबरें आ रही हैं कि शो जल्द ही ऑफ एयर होने वाला है.
![6 महीने में ही बंद होने जा रहा शिवांगी जोशी और कुशाल टंडन का शो Barsatein Mausam Pyaar Ka? सामने आई बड़ी वजह Shivangi Joshi and Kushal Tandon serial Barsatein Mausam Pyaar Ka to go OFF AIR soon 6 महीने में ही बंद होने जा रहा शिवांगी जोशी और कुशाल टंडन का शो Barsatein Mausam Pyaar Ka? सामने आई बड़ी वजह](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/01/17/6f543aff907981d15a9402ac7b6457531705496156690895_original.png?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Barsatein Mausam Pyaar Ka Off Air: सोनी टीवी की सीरियल 'बरसातें मौसम प्यार का' कुछ महीने पहले ही शुरू हुआ है. शो को दर्शकों से मिला जुला प्यार मिल रहा है. इस शो में टीवी की पॉपुलर एक्ट्रेस शिवांगी जोशी लीड रोल में हैं. तो वहीं उनके अपोजिट कुशाल टंडन नजर आ रहे हैं. शो में दोनों की कैमेस्ट्री काफी अच्छी लग रही हैं. लेकिन अब शो के फैंस के लिए एक बुरी खबर सामने आई है.
बंद होने जा रहा बरसातें!
दरअसल, पिंकविला की रिपोर्ट के मुताबिक शिवांगी जोशी और कुशाल टंडन का ये शो जल्द ही बंद होने जा रहा है. जी हां, बरसातें मौसम प्यार को मेकर्स जल्द ही ऑफ एयर कर देंगे. खबरों के मुताबिक अगले महीने यानी फरवरी में शो के आखिरी एपिसोड दिखाए जाएंगे. इसके बाद शो को बंद कर दिया जाएगा. सोर्स के मुताबिक शो का आखिरी एपिसोड 16 फरवरी को टेलीकास्ट किया जाएगा.
क्या ये है वजह?
इसके पीछे की बड़ी वजह भी सामने आई है. दरअसल, सोनी टीवी पर 2 नए सीरियल मेहंदी वाला घर और कुछ रीत जगत की ऐसी शुर होने वाले हैं. ऐसे में इन दोनों शोज को स्लॉट देने के लिए पुराने शोज को बंद किया जा रहा है. हालांकि, अभी तक इस पर कोई ऑफिशियल जानकारी सामने नहीं आई है.
View this post on Instagram
शो के ऑफ एयर होने की खबरों पर कुशाल ने कही थी ये बात
बता दें कि, शो के ऑफ एयर होने की खबरें पिछले कुछ दिनों से सामने आ रही हैं. इस पर शो में नजर आ रहे कुशाल टंडन ने भी रिएक्शन दिया था. उन्होंने कहा था कि दर्शकों को ऐसी खबरों पर ध्यान नहीं देना चाहिए. इसके अलावा शो के डायरेक्टर ने भी रिएक्शन में कहा था कि शो कहीं नहीं जा रहा हैं. फिलहाल अब तक इस पर कोई भी ऑफिशियल जानकारी सामने नहीं आई है. तो अब देखना होगा कि शो के ऑफ एयर होने की खबरें कितनी सच और कितनी गलत हैं.
क्या है शो की कहानी?
शो की बात करें तो, शिवांगी अराधना साहनी का किरदार निभा रही हैं. वो शो में एक जर्नलिस्ट की भूमिका है तो कुशाल एक कंपनी के सीईओ हैं और काफी प्रैक्टिकल हैं. उनके लिए प्यार, इमोशन्स कोई माएने नहीं रखते. वहीं, शिवांगी यानी अराधना काफी प्यारी और तेज दिमाग वाली लड़की हैं. उन्हें प्यार में बहुत विश्वास है. शो में दोनों की पर्सनेलिटी काफी अलग दिखाई गई है. ये शो एक लव स्टोरी पर बेस्ड है, जिसमें शिवांगी और कुशाल की कैमेस्ट्री लजावब नजर आ रही है.
यह भी पढ़ें: Anupamaa Upcoming Twist: अनुपमा को अमेरिका में दूसरे आदमी के साथ देख अनुज को होगी जलन, शो में आएगा ये महा ट्विस्ट
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)