Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: टीवी एक्ट्रेस शिवांगी जोशी और मोहसिन खान 'नायरा' और 'कार्तिक' के रूप में फैंस के बीच काफी मशहूर हैं. शिवांगी और मोहसिन एक सिजलिंग केमिस्ट्री शेयर करते हैं. और फैंस उन्हें शो में फिर से साथ देखना पसंद करेंगे. मगर सवाल ये है कि क्या यह संभव है? ये रिश्ता क्या कहलाता है की दूसरी पीढ़ी की लोकप्रिय जोड़ी कार्तिक और नायरा की भूमिका मोहसिन खान और शिवांगी जोशी ने निभाई है.


यह जोड़ी 6 साल तक एक बड़ी हिट रही और उन्होंने अपने किरदारों को बेहतर ढ़ग से निभाया. फैंस न केवल उनकी ऑनस्क्रीन केमिस्ट्री के लिए उन्हें पसंद करते थे बल्कि ऑफ स्क्रीन उनकी बॉन्डिंग के बारे में और जानना चाहते हैं.


शिवांगी जोशी और मोहसिन खान के फैंस इवेंट्स, अवार्ड शो, इंस्टाग्राम लाइव्स और अन्य प्रोग्राम में अपने पसंदीदा हस्तियों की एक झलक पाने का बेसब्री से इंतजार करते हैं. न केवल भारत में बल्कि पूरी दुनिया में उनकी बड़ी फैन फॉलोइंग हैं.


राजन शाही ने शेयर किया पोस्ट



राजन शाही ने आज अपने सोशल मीडिया पर ये रिश्ता क्या कहलाता है की एक खास याद साझा करते हुए कहा, "हैप्पी कायरा डे, 6 जनवरी 2023, थू थू थू". उन्होंने सेट पर मोहसिन और शिवांगी के साथ अपनी तस्वीरें शेयर कीं और दोनों काफी अच्छे लग रहे हैं. शिवांगी ने इसकी झलक अपने फैन्स के साथ भी शेयर की.


शो में चल रही है तीसरी जेनरेशन की कहानी 


शिवांगी जोशी और मोहसिन खान ने शो छोड़ दिया क्योंकि ये रिश्ता क्या कहलाता है में एक और जेनरेशनल लीप आया. इस वजह से उनके फैंस काफी मायूस हुए. फैन्स ने इस जोड़ी को फिर से कास्ट करने की इच्छा जताई है. ये रिश्ता क्या कहलाता है के बाद, मोहसिन कुछ म्यूजिक वीडियो कर चुके हैं. वहीं शिवांगी जोशी के वर्क फ्रंट की बात करें तो एक्ट्रेस आखिरी बार खतरों के खिलाड़ी 12 में बतौर कंटेस्टेंट नजर आई थीं.


यह भी पढ़ें- 'कन्यादान करने वाले भाई से है अफेयर', वाइफ Nisha Rawal पर Karan Mehra ने लगाए थे इतने गंभीर आरोप