Shivangi Joshi love life: ये रिश्ता क्या कहलाता है फेम एक्ट्रेस शिवांगी जोशी अपनी लव लाइफ की वजह से खबरों में हैं. रिपोर्ट्स हैं कि वो एक्टर कुशल टंडन को डेट कर रही हैं.
बता दें कि शिवांगी और कुशल को शो बरसातें- मौसम प्यार का में देखा गया था. लव स्टोरी पर बेस्ड इस शो में दोनों की केमिस्ट्री की खूब तारीफ हुई थी. अब खबरें हैं कि शो के दौरान दोनों एक-दूसरे के प्यार में पड़ गए हैं.
कुशल टंडन संग अफेयर, सगाई की प्लानिंग!
News 18 के मुताबिक, कुशल-शिवांगी एक दूसरे के प्यार में हैं. दोनों अपने रिश्ते को लेकर काफी सीरियस हैं और रिश्ते को आगे लेकर जाने के बारे में सोच रहे हैं. दोनों सगाई की प्लानिंग भी कर रहे हैं. दोनों ने इस रिलेशनशिप को लेकर कभी ओपनली बात नहीं की क्योंकि वो अपनी पर्सनल लाइफ को प्राइवेट रखना चाहते हैं और जब उन्हें सही समय लगेगा तब वो इसकी आनउंसमेंट करेंगे.
अब शिवांगी और कुशल एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं या नहीं इसे लेकर तो दोनों ही एक्टर्स ने इस पर रिएक्ट नहीं किया है. हालांकि, इस खबर से उनके फ्रेंड्स काफी खुश हैं. फैंस उन्हें साथ देखने के लिए एक्साइटेड हैं.
बता दें कि शिवांगी कुशल से 14 साल छोटी हैं. शिवांगी 25 साल की हैं और कुशल 39 साल के हैं.
बालिका वधू 2 के एक्टर संग भी जुड़ा नाम
दोनों एक्टर्स के पास्ट के बारे में बात करें तो कुशल का अफेयर एक्ट्रेस गौहर खान के साथ रहा था. दोनों को बिग बॉस में देखा गया था. दोनों के अफेयर ने खूब सुर्खियां बटोरी थीं. हालां,कि ये रिश्ता ज्यादा चल नहीं पाया. वहीं शिवांगी की बात करें तो इससे पहले एक्ट्रेस का बालिका वधू 2 के एक्टर रणदीप राय के साथ भी नाम जुड़ा था. हालांकि, दोनों ने इसे अफवाह करार दिया और इस रिश्ते को दोस्ती का नाम दिया था.
ये रिश्ता के कार्तिक संग रहा अफेयर
इससे पहले शिवांगी ने एक्टर मोहसिन खान को डेट किया था. दोनों को शो ये रिश्ता क्या कहलाता है में देखा गया था. इस जोड़ी पर फैंस ने भर भर कर प्यार लुटाया था. लेकिन कुछ सालों तक डेट करने के बाद शिवांगी और मोहसिन ने अपने रिश्ते अलग कर लिए थे. दोनों के ब्रेकअप से फैंस उदास हो गए थे. ये रिश्ता क्या कहलाता है में दोनों नायरा और कार्तिक के रोल में थे. इस शो से शिवांगी जोशी को पहचान मिली थी. शो के मेकर राजन शाही भी उनके काम की तारीफ करते नजर आते हैं.