Shivangi Joshi On Being Judge By Film Makers: शिवांगी जोशी टीवी की मोस्ट पॉपुलर एक्ट्रेसेस में से एक हैं. वे किसी ना किसी वजह से लाइमलाइट में बनी रहती हैं. हाल ही में एक इंटरव्यू में शिवांगी ने अपनी लाइफ से जुड़ी कई चीजों पर बात की. एक्ट्रेस ने ये भी कहा कि उन्हें अपनी पर्सनल लाइफ या लिंक-अप रुमर्स पर बात करना पसंद नहीं है.


पर्सनल लाइफ के बारे में नायरा बनर्जी को बात करना नहीं है पसंद
ई टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक शिवांगी जोशी ने कहा, ''पिछले 10 सालों में मैंने कभी भी अपनी निजी जिंदगी के बारे में बात नहीं की है और मैं सिर्फ अपने काम के बारे में ही बात करना पसंद करती हूं. मैं उन चीजों के बारे में बात करने में विश्वास नहीं रखता जो आपके प्रोफेशन से जुड़ी ना हों.एक्ट्रेस ने ये भी कहा,  ‘बालिका वधू 2’ करने के बाद उन्हें कुछ वेब शो ऑफर हुए थे लेकिन उन्होंने एक टीवी शो करना चुना.


फिल्म मेकर्स को टीवी एक्टर्स को नहीं आंकना चाहिए
शिवांगी आगे कहती हैं, "हर एक्टर कई  तरह से रोल के साथ एक्सपेरिमेंट करना चाहता है. लेकिन, दुख की बात है कि टीवी एक्टर्स को अक्सर फिल्म मेकर्स द्वारा आंका जाता है. उनके पास टीवी एक्टर्स के बारे में एक अलग ही धारणा है. लेकिन मुझे लगता है कि अगर उन्हें मौका दिया जाए, तो वे किसी भी प्लेटफॉर्म पर बहुत अच्छा कर सकते हैं." शिवांगी के मुताबिक टीवी आर्टिस्ट ज्यादा विजिबल और एक्सपीरियंस हैं.  अगर उन्हें खुद को साबित करने का मौका दिया जाए, तो वे किसी अन्य माध्यम में भी अच्छा परफॉर्म करेंगे. सनाया ईरानी, ​​​​बरुन सोबती वेब शो में अच्छा परफॉर्म कर रहे हैं, मुझे उम्मीद है कि सभी के लिए अवसर बेहतर होंगे.


शिवांगी को फैशन के साथ एक्सपेरिमेंट करने में आता है मजा
‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ में पांच साल तक नायरा का रोल प्ले करने  वाली एक्ट्रेस ने कहा कि फैशन की समझ के मामले में वह काफी आगे बढ़ चुकी हैं. वह कहती हैं, ''जब मैंने नायरा का किरदार निभाया था, तब मैं छोटी थी और स्टाइल और फैशन के बारे में ज्यादा नहीं जानती थी. उन पांच वर्षों के दौरान मैंने बहुत कुछ सीखा और अब मैं ग्लैमर के बारे में बहुत कुछ समझती हूं और मुझे फैशन के साथ एक्सपेरिमेंट  करने में मजा आता है.''


 






बता दें कि शिवांगी जोशी अपकमिंग शो ‘बरसातें’ में कुशाल टंडन के साथ नजर आएंगी. इस सीरियल में वह एक पत्रकार की भूमिका निभा रही हैं.


यह भी पढ़ें: -नेपाल में Adipurush पर लगा बैन हटा, काठमांडू मेयर अब भी जिद पर अड़े, बोले- 'सजा दे दो लेकिन फिल्म नहीं चलने दी जाएगी'