Shivangi Joshi On Intimate Scene: पर्दे पर इंटिमेट सीन करने के लिए राजी हुईं शिवांगी जोशी, रखी सिर्फ एक शर्त
Shivangi Joshi On Intimate Scene: टीवी एक्ट्रेस शिवांगी जोशी ने खुलासा किया है कि वह इंटिमेट सीन करने के लिए राजी हैं, लेकिन उनकी एक शर्त है. जानें किस शर्त पर एक्ट्रेस इस तरह के सीन पर्दे पर करेंगी.
Shivangi Joshi On Intimate Scene: छोटे पर्दे पर ऐसे कई सेलेब्स हैं, जो हर किरदार को सहजता के साथ निभा ले जाते हैं, लेकिन जब बात इंटिमेट सीन की आती है तो उनकी तरफ से साफ ‘न’ होती है. हालांकि, टीवी एक्ट्रेस शिवांगी जोशी (Shivangi Joshi) इंटिमेट सीन करने के लिए राजी तो हैं, लेकिन उनकी एक लिमिट है, जिसे वह क्रॉस नहीं करना चाहती हैं. हाल ही में, एक्ट्रेस ने बताया कि फ्यूचर में वह इंटिमेट सीन कर सकती हैं, लेकिन एक शर्त पर.
शिवांगी जोशी ने कम उम्र में छोटे पर्दे पर कदम रखा और ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ (Yeh Rishta Kya Kehlata Hai) की नायरा बनकर उन्होंने लाखों-करोड़ों ऑडियंस को दीवाना बना लिया था. शिवांगी ‘खतरों के खिलाड़ी 12’ में भी दिखीं. उन्होंने ‘बालिका वधू’ भी किया. एक्ट्रेस ने कई शो में काम किया, लेकिन उन्हें इंटिमेट सीन करते नहीं देखा गया. हाल ही में, जब उनसे इंटरव्यू में पूछा गया कि क्या वह इंटिमेट सीन करने के लिए कंफर्टेबल हैं तो एक्ट्रेस ने एक शर्त के साथ हामी भरी.
इंटिमेट सीन करने के लिए शिवांगी जोशी की शर्त
‘बेकाबू’ एक्ट्रेस शिवांगी ने पिंकविला संग बातचीत में कहा, “यह प्रोजेक्ट और क्या जरूरी है, इस पर डिपेंड करता है. अगर बहुत ज्यादा जरूरी हुई और मैं कैमरे के सामने कंफर्टेबल हुई, इन चीजों पर डिपेंड करता है. लेकिन हां, बतौर एक्टर आपको अपने कंफर्ट जोन से बाहर निकलना पड़ता है, इसलिए मैं ये करने के लिए तैयार हूं, लेकिन एक लिमिट है, जो शायद मैंने अपने लिए सेट की हुई है. मैं उस लिमिट को क्रॉस करने के लिए अभी तैयार नहीं हूं.”
View this post on Instagram
बेकाबू में निभा रही ये किरदार
शिवांगी जोशी इन दिनों शालीन भनोट (Shalin Bhanot) के शो ‘बेकाबू’ (Bekaboo) में नजर आ रही हैं. वह शो में परी का किरदार निभा रही हैं. कुछ समय पहले एक्ट्रेस किडनी इन्फेक्शन हो गया था. उन्होंने हॉस्पिटल से फोटो शेयर कर इसकी जानकारी फैंस को दी थी.
यह भी पढ़ें- Anupamaa Spoiler Alert: नफरत की आग में अनुज ने लिया ये बड़ा फैसला, अनुपमा के पैरों तले खिसकी जमीन