ITA Award में कॉमेडी किंग कपिल शर्मा का दबदबा, धीरज धूपर और शिवांगी को बेस्ट एक्टर और एक्ट्रेस का अवॉर्ड
आईटीए अवॉर्ड 2019 में कॉमेडी किंग कपिल शर्मा का दबदबा रहा. कपिल शर्मा के साथ ही उनके कॉमेडी चैट शो- 'दी कपिल शर्मा शो' को भी अवॉर्ड मिला है. वहीं, बेस्ट एक्टर और बेस्ट एक्ट्रेस का अवॉर्ड धीरज धूपर और शिवांगी जोशी को मिला है.
इंदौर: इंडियन टेलीविजन एकेडमी (आईटीए) अवॉर्ड के 19वें एडिशन में बेस्ट एक्टर और बेस्ट एक्ट्रेस का अवॉर्ड धीरज धूपर और शिवांगी जोशी को दिया गया है. शिवांगी जोशी स्टार प्लस के लंबे समय से चले आ रहे सीरियल 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' में 'नाएरा' का किरदार निभाती हैं.
आईटीए अवॉर्ड सेरेमनी में बेस्ट कॉमेडी जीनियस का अवॉर्ड कॉमेडी किंग कपिल शर्मा को दिया गया. कपिल के लिए दोहरी खुशी की बात ये रही कि उनके शो- 'दी कपिल शर्मा शो' को भी बेस्ट कॉमेडी चैट शो का अवॉर्ड मिला. अवॉर्ड सेरेमनी में रणदीप राय और आशी सिंह की जोड़ी को बेस्ट जोड़ी का खिताब दिया गया है. ये दोनों एक्टर टीवी सीरियल- 'ये उन दिनों की बात है' में समीर और नैना का किरदार निभाते हैं.
आईटीए अवॉर्ड लिस्ट-
बेस्ट शो- कुंडली भाग्य
बेस्ट एक्ट्रेस- शिवांगी जोशी (ये रिश्ता क्या कहलाता है)
बेस्ट एक्टर- धीरज धूपर (कुंडली भाग्य)
बेस्ट जोड़ी- रणदीप राय और आशी सिंह (ये उन दिनों की बात है)
बेस्ट कॉमेडी चैट शो- दी कपिल शर्मा शो
बेस्ट कॉमेडी जीनियस- कपिल शर्मा
इंडियन टेलीविजन एकेडमी अवॉर्ड सेरेमनी में सितारों का जमावड़ा लगा. यहां सभी सितारे अवॉर्ड के बाद एक-दूसरे के साथ सेल्फी लेते हुए दिखे. इसकी तस्वीर स्टार्स ने सोशल मीडिया पर शेयर की.
यह भी पढ़ें-
वेब शो 26/11 में नजर आएंगे विवेक दहिया, बोले- इसने मुझे देश के और करीब लाया
Bigg Boss 13: सिद्धार्श शुक्ला के सपोर्ट में आए सलमान खान, माहिरा और पारस पर निकाला खूब गुस्सा