Shivangi Joshi life Secretes: टीवी के सुपरहिट शो 'ये रिश्ता क्या कहलाता है (Ye Rishta Kya kehlata hai)' से घर-घर में फेमस हुईं अभिनेत्री शिवांगी जोशी (Shivangi Joshi) ने इंडस्ट्री से जुड़े अपने कड़वे अनुभव साझा किये हैं. एक्ट्रेस ने करियर के शुरुआती दौर में आलोचनाओं को झेलने के बारे में बताया है. शिवांगी के फैंस को उनकी बातें सुन बड़ झटका लग सकता है. शिवांगी ने एक इंटरव्यू में अपनी निजी जिंदगी के कई अनुभव और करियर से जुड़े किस्से शेयर किये हैं. उन्होंने कुछ ऐसे राज भी खोले हैं जिनको सुन किसी को भी धक्का लग जाए. शिवांगी का कहना है कि ये रिश्ता...के सेट पर वह वेनिटी वैन में जाकर रोती रहती थीं.


शिवांगी आज भले एक बड़ी स्टार बन चुकी हैं. फिलहाल वह खतरों के खिलाड़ी सीजन 12 (Khatron Ke Khiladi 12) में दमदार तरीके से परफॉर्म कर रही हैं. ये रिश्ता क्या कहलाता में उन्होंने 'नायरा' बनकर उन्होंने लोगों के दिलों पर एक खास जगह बनाई थीं. अब उन्होंने अपने पर्सनल लाइफ को लेकर बड़ा खुलासा किया है. शिवांगी ने बताया, करियर की शुरुआत में उन्होंने काफी परेशानियां झेली हैं. उनके डायरेक्टर्स तो उन्हें डांटते नहीं थे, लेकिन सेट पर मौजूद सीनियर एक्टर्स भी उनपर अक्सर तंज कसते थे.






 


एक इंटरव्यू में शिवांगी ने कई राज खोले हैं. उन्होंने बताया है कि करियर के शुरुआती समय में उन्हें काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा था. जब वह मुंबई आई थी एक दिन में वह 4 से 6 ऑडिशन देती थीं, उन्हें टीवी इंडस्ट्री के बारे में इतनी जानकारी नहीं थी. पहले शो के दौरान सेट पर सीनियर एक्टर्स उनके साथ काफी बुरा बर्ताव करते थे. शूटिंग के दौरान उन्हें काफी कमेंट करते थे. कुछ लोगों ने बोला-कि इन्हें कहां-कहां से ले आते हैं, शक्ल देखकर इन्हें रख लेते हैं काम तो आता नहीं है, एक्टिंग तो आती नहीं है. हमारा टाइम खराब होता है. इस तरह के कमेंट किए जाते थे. एक्ट्रेस ने आगे बताया कि वह वेनिटी वेन में जाकर खूब रोती थी. 






इस दौरान शिवांगी को मां का फुल सपोर्ट मिला. उन्होंने बताया कि उनकी लाइफ और करियर में उनकी मां सबसे बड़ी सपोर्टर रही हैं. एक्ट्रेस की मां ने शिवांगी को हिम्मत दी और हमेशा कड़ी मेहनत करने के लिए कहा. शिवांगी ने कहा कि मेरा मां ने कहा कि, 'इसे ईमानदारी से करो और वे भी एक दिन इसकी सराहना करेंगे. मैंने कड़ी मेहनत करना शुरू किया और अपना सर्वश्रेष्ठ दिया. शूटिंग के आखिरी दिन वही लोग खूब रोए थे कि, मैं शो छोड़ रही हूं. 






 


शिवांगी अपनी सफलता का पूरा श्रेय मां को देती हैं. उन्होंने बताया कि कैसे मां ने उन्हें करियर बनाने में मदद की. उनकी मां पिता और दो छोटे बच्चों को छोड़कर उनके साथ मुंबई आ गई थीं. उन्होंने कहा कि उनकी मां के बलिदान ने उन्हें और मजबूत बनाया है.मैं खुद एक फैमिली पर्सन हूं और इसलिए मेरे लिए उन्हें पीछे छोड़ना वाकई मुश्किल था. शुक्र है कि मेरे पास मेरी मां हैं. 


Naagin 6 New Updates: 'नागिन' की जिंदगी में आने वाला है तहलका, सीरियल में टीवी के इन दो सितारों की होगी जबरदस्त एंट्री


Khatron Ke Khiladi 12 में Mohit Malik पर खतरनाक शेरों ने किया हमला, बोले - फ्रीज हो गया था मैं