डब्बू रतनानी के फोटोशूट में बेहद अट्रैक्टिव लुक में नजर आईं Shivangi Joshi, तारीफ में फैंस बोले- 'नीले-नीले अंबर पर चांद जब छाए'
Shivangi Joshi: 'ये रिश्ता क्या कहलाता है’ फेम शिवांगी जोशी इन दिनों सुर्खियों में छाई हुई हैं. फिलहाल एक्ट्रेस फोटोग्राफर डब्बू रतनानी के साथ किए गए अपने लेटेस्ट फोटोशूट की वजह से लाइमलाइमट में हैं.
![डब्बू रतनानी के फोटोशूट में बेहद अट्रैक्टिव लुक में नजर आईं Shivangi Joshi, तारीफ में फैंस बोले- 'नीले-नीले अंबर पर चांद जब छाए' Shivangi Joshi looked very attractive in Dabboo Ratnani latest photoshoot pics viral डब्बू रतनानी के फोटोशूट में बेहद अट्रैक्टिव लुक में नजर आईं Shivangi Joshi, तारीफ में फैंस बोले- 'नीले-नीले अंबर पर चांद जब छाए'](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/01/02/06123471bd9fd91239c79a9fb6f9f0c31672630916368209_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Shivangi Joshi Photoshoot: टीवी एक्ट्रेस शिवांगी जोशी काफी फेमस नाम हैं. ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ में नायरा का किरदार निभाकर वे घर-घर पॉपुलर हो गई थीं. फिलहाल एक्ट्रेस अपने लेटेस्ट फोटोशूट की वजह से सुर्खियों में छाई हुई हैं. उन्होंने मशहूर फोटोग्राफर डब्बू रतनानी के साथ फोटोशूट कराया है.
शिवांगी जोशी ने डब्बू रतनानी के लिए किया फोटोशूट
फोटोग्राफर डब्बू रतनानी ने अपने इंस्टा पर लेटेस्ट फोटोशूट की कई तस्वीरें शेयर की हैं. इस तस्वीरों में टीवी एक्ट्रेस शिवांगी जोशी भी काफी प्यारी लग रही हैं. शिवांगी ने फोटोशूट के लिए सी ग्रीन शिमरी शॉर्ट आउटफिट कैरी किया था. उनकी ड्रेस के बॉटम पार्ट पर फर लगे हुए थे. इस ड्रेस में शिवांगी काफी अट्रैक्टिव लग रही हैं. उन्होने फोटोशूट के दौरान एक से एक किलर पोज दिए हैं. उनके इस लेटेस्ट फोटोशूट को काफी पसंद किया जा रहा है और उन्हें उनके लुक के लिए काफी तारीफें भी मिल रही हैं.
View this post on Instagram
फैंस कर रहे तारीफ
वहीं शिवांगी ने डब्बू रतनानी के साथ किए गए अपने लेटेस्ट फोटोशूट की तस्वीरें अपने इंस्टा पर भी शेयर की हैं. शिवांगी की इन तस्वीरों की फैंस काफी तारीफ कर रहे हैं. एक फैन ने लिखा है, " नीले-नीले अंबर पर चांद जब छाए.' वहीं एक ने शिवांगी के लिए 'गॉर्जियस' लिखा हैं.
शिवांगी जोशी वर्क फ्रंट
शिवांगी जोशी के काम की बात करें तो उन्होंने टीवी पर ‘खेलती है जिंदगी आंख मिचौली’ से डेब्यू किया था. हालांकि उन्हें ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ में नायरा के किरदार से पॉपुलैरिटी मिली. शिवांगी इसके बाद ‘खतरों के खिलाड़ी’ सीजन 12 में भी नजर आई थीं. फिलहाल एक्ट्रेस ‘बालिका वधू 2’ के लिए शूटिंग में बिजी हैं. इसके अलावा वे सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहती हैं. शिवांगी अक्सर अपनी तस्वीरें फैंस के लिए शेयर करती रहती हैं जिन्हें काफी लाइक किया जाता है.
ये भी पढ़ें:- फ्लॉप थी डेब्यू फिल्म 'सम्राट पृथ्वीराज', अब इस दिग्गज फिल्ममेकर संग काम करना चाहती हैं Manushi Chhillar
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)