Shivangi Joshi Post On Khatron Ke Khiladi 12 Wild Card Entry: टीवी की पॉपुलर एक्ट्रेस में से एक मानी जाती हैं शिवांगी जोशी (Shivangi Joshi). टीवी की ये खूबूसरत एक्ट्रेस इन दिनों कैपटाउन में हैं. ये रिश्ता क्या कहलाता है (Yeh Rishta Kya Kehlata Hai) में नायरा (Nayra) की भूमिका निभाकर घर-घर में लोगों के दिलों को जीतने वाली शिवांगी (Shivangi) जल्द ही रोहित शेट्टी के स्टंट बेस्ड शो खतरों के खिलाड़ी 12 (Khatron Ke Khiladi 12) में एक से बढ़कर एक खतरनाक स्टंट परफॉर्म करती हई दिखाई देंगी. इस शो की शूटिंग इन दिनों कैपटाउन में जोरों-शोरों से की जा रही है, लेकिन बीते दिनों सामने आई एक रिपोर्ट की मानें तो शिवांगी जोशी (Shivangi Joshi) ही पहली वो कंटेस्टेंट थीं जिन्हें खतरों के खिलाड़ी 12 से एलिमिनेट होना पड़ा. अभी तक एलिमिनेशन की खबर पर शिवांगी जोशी (Shivangi Joshi) ने अपना कोई रिएक्शन नहीं दिया था, लेकिन हाल ही में अब शिवांगी जोशी (Shivangi Joshi) ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम पर जो पोस्ट शेयर किया है, उसे फैंस एक्ट्रेस की एलिमिनेशन से ही जोड़कर देख रहे हैं.


शिवांगी जोशी (Shivangi Joshi Instagram) ने कुछ घंटों पहले ही अपने इंस्टाग्राम पर नई तस्वीरें शेयर की हैं. शिवांगी जोशी (Shivangi Joshi Photos) को इन तस्वीरों में कैजुअल आउटफिट में देखा जा रहा है. लेटेस्ट तस्वीरों को शेयर करते हुए एक्ट्रेस ने कैप्शन में लिखा- चिंता कम करो, मुस्कुराओ ज्यादा, पछताओ मत...सिर्फ सीखो और आगे बढ़ो. शिवांगी के फैंस उनके इस पोस्ट को एलिमिनेशन से जोड़कर देख रहे हैं. एक यूजर ने शिवांगी के पोस्ट पर कॉमेंट किया है- आप परेशान ना हो शिवांगी...हार के जीतने वाले को बाजीगर कहते हैं.






ये भी पढ़ें:- Alia Bhatt Pregnant: बेटी आलिया भट्ट की प्रेग्नेंसी की खबर पर खुशी से झूम उठे महेश भट्ट, बोले- 'मेरे बच्चों के बच्चे होने वाले हैं...'


वहीं दूसरे यूजर ने कॉमेंट में पूछा- वाइल्ड कार्ड एंट्री नहीं मिलेगी क्या आपको? एक मीडिया रिपोर्ट में हाल ही में बताया गया कि प्रतीक सहजपाल (Pratik Sehajpal) को खतरों के खिलाड़ी 12 (Khatron Ke Khiladi  12)में वाइल्ड कार्ड एंट्री मिल चुकी है. शिवांगी के बाद खबर आई थी कि प्रतीक सहजपाल का इविक्शन हो गया है. फिलहाल शिवांगी के फैंस खतरों के खिलाड़ी 12 (Khatron Ke Khiladi  12) के मेकर्स से गुहार लगा रहे हैं कि वो रोहित शेट्टी (Rohit Shetty) के शो में शिवांगी जोशी (Shivangi Joshi) की एंट्री कराएं. बता दें कलर्स चैनल पर ये शो 2 जुलाई से ऑन एयर होने वाला है.


ये भी पढ़ें:- Neetu Kapoor: मम्मी-पापा बनने वाले हैं रणबीर-आलिया, नीतू कपूर ने कहा- 'अभी पहले..