Yeh Rishta Kya Kehlata Hai Fame Shivangi Joshi: शो ये रिश्ता से फेम पाने वालीं और दर्शकों के मन में नायरा बनकर राज करने वालीं एक्ट्रेस शिवांगी जोशी जब पीछे मुड़कर देखती हैं तो पाती हैं कि उन्होंने काफी स्ट्रगल किया है. वह कहती हैं कि उनका ये स्ट्रगल व्यर्थ नहीं गया है.
अपने स्ट्रगलिंग दिनों को लेकर बोलीं शिवांगी जोशी
शिवांगी जोशी ने हाल ही में बताया कि जब वह इस इंडस्ट्री में आई थीं तो उन्होंने यहां जमे रहने के लिए काफी मेहनत की थी. उन्होंने पहली सैलरी के बारे में भी एक्ट्रेस ने जिक्र किया. वहीं ये भी बताया कि उनके साथ शुरुआत में थोड़ा भेदभाव भी हुआ.
पिंकविला के वीडियो के मुताबिक, शिवांगी ने बताया कि उनकी पहली कमाई 4000 रुपए की थी. उन्होंने कहा कि वे वन डे आर्टिस्ट, टू डे आर्टिस्ट की तरह काम करती थीं. यहीं से उन्होंने शुरुआत की थी. पर डे के हिसाब से उन्हें 2000 रुपए मिला करते थे.
शिवांगी जोशी ने बताया किस्सा
शिवांगी ने बताया कि वे प्लेन पर पहली बार कब चढ़ी थीं ये तो उऩ्हें याद नहीं. एक आउटडोर शूट का उन्होंने जिक्र किया फिर उन्होंने बताया कि नहीं तब भी वे ट्रेन से ही गई थीं. इसके बाद शिवांगी ने पूरी तरह से इस बात का जिक्र किया कि लीड एक्ट्रेस को उन्होंने प्लेन से भेजा था और उनका इंपॉर्टेंट कैरेक्टर नहीं था तो उन्हें ट्रेन से भेजा गया था. एक्ट्रेस ने ये भी बताया कि उन्होंने आज तक कोई कॉन्सर्ट अटैंड नहीं किया है. यहां तक की उन्होंने पहली फिल्म जो थिएटर में देखी थी वह थी अमिताभ बच्चन की भूतनाथ.
बता दें, शिवांगी ने 2016 से 2021 तक शो ये रिश्ता क्या कहलाता है में काम किया. नायरा के किरदार में एक्ट्रेस को खूब प्यार मिला. आज भी उनके फैंस उन्हें नायरा कहकर पुकारते हैं.