Shivangi Joshi और Jannat Zubair हैं सीता-गीता की जोड़ी, फ्रेंडशिप डे पर दिया पक्की दोस्ती का सबूत
Shivangi Joshi Opened Up: शिवांगी जोशी को भले ही खतरों के खिलाड़ी 12 (Khatron Ke Khiladi 12) की ट्रॉफी न जीत पाई हों लेकिन उन्हें इस शो में जन्नत जुबैर जैसी सच्ची सहेली जरूर मिल गई है.
![Shivangi Joshi और Jannat Zubair हैं सीता-गीता की जोड़ी, फ्रेंडशिप डे पर दिया पक्की दोस्ती का सबूत shivangi joshi shared adorable video with jannat zubair on friendship day seeta geeta bonding in khatron ke khiladi 12 Shivangi Joshi और Jannat Zubair हैं सीता-गीता की जोड़ी, फ्रेंडशिप डे पर दिया पक्की दोस्ती का सबूत](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/07/31/bbc82802839cd9bbead7fe8d20e8fa511659206474_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Shivangi Joshi With Jannat Zubair: टीवी अभिनेत्री शिवांगी जोशी खतरों के खिलाड़ी शो से बाहर हो गई हैं लेकिन वह अपनी दोस्त जन्नत जुबैर को नहीं भूली हैं. फ्रेंडशिप डे के मौके पर शिवांगी ने जन्नत के साथ एक प्यारा सा वीडियो शेयर किया है. खतरों के खिलाड़ी 12 में (Khatron Ke Khiladi 12) में सहेली बनीं शिवांगी और जन्नत का ये वीडियो दोनों की पक्की दोस्ती का सबूत है. हालांकि एक दौर ऐसा भी था जब दोनों के बीच बातें नहीं हुआ करती थीं. शिवांगी (Shivangi) और जन्नत में कॉल्ड वॉर था. दोनों एक्ट्रेस कभी एक दूसरे को देखना तक पसंद नहीं करती थीं लेकिन अब दोनों की दोस्ती के खूब चर्चे हैं.
शिवांगी जोशी (Shivangi Joshi Instagram) ने इंस्टाग्राम पर ये वीडियो शेयर करते हुए जन्नत को फ्रेंडशिप डे विश किया. उन्होंने धमाकेदार कैप्शन लिखा. वीडियो में शिवांगी और जन्नत फुल मस्ती करती नजर आ रही हैं. वीडियो दोनों की तस्वीरों, चिट-चैट और रील्स का कंपाइलेशन है. दोनों खूब गपशप करती और एक-दूसरे की टांग खींचती नजर आ रही हैं. वीडियो में जन्नत जुबैर (Jannat Zubair) और शिवांगी जोशी (Shivangi Joshi) की बॉन्डिंग बेमिसाल है.
View this post on Instagram
वीडियो को कैप्शन देते हुए शिवांगी ने हैशटैग सीता-गीता लिखा है. दरअसल जन्नत (Jannat) और शिवांगी (Shivangi) की जोड़ी को सीता-गीता की जोड़ी कहा जाता है. हालांकि पहले दोनों के बीच लड़ाई-झगड़ा था लेकिन शिवांगी जब शो से बाहर हुईं तो दोनों के मन का मैल धुल गया. दोनों एक्ट्रेस एक-दूसरे के गले लगकर खूब रोई थीं. इसके बाद सारे गिले-शिकवे दूर हो गए.
खतरों के खिलाड़ी 12 (Khatron Ke Khiladi 12) की शूटिंग के दौरान ही शिवांगी नेॉ जन्नत (Jannat) से सारी गलतफहमियां दूर कर लीं. फिर दोनों काफी अच्छी दोस्त बन गईं. दोनों की दोस्ती देख शो के सेट पर उन्हें सभी सीता और गीता नाम से बुलाते थे. फिलहाल शिवांगी अपनी नई दोस्त को पाकर काफी खुश हैं. शो से बाहर हुईं शिवांगी भले ट्राफी न जीती हों लेकिन उन्हें जन्नत जैसी केयरिंग दोस्त जरूरी मिल गई है.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)