Bigg Boss 12: शिवाषीश ने खेला 'मास्टरस्ट्रोक', कैप्टेंसी के रेस से बाहर हुए ये कंटेस्टेंट
Bigg Boss 12: टास्क के दौरान रोमिल और दीपक से तंग होकर सुरभि ने हैप्पी क्लब छोड़ने का फैसला किया है.

रिएलिटी शो 'बिग बॉस 12' में इस हफ्ते की लग्जरी बजट टास्क चल रही है. इस बार लग्जरी बजट टास्क के दौरान कंटेस्टेंट्स के बीच जोरदार झगड़ा देखने को मिल रहा है. एक तरफ जहां रोमिल की चाल से दुखी होकर सुरभि ने हैप्पी क्लब छोड़ने का फैसला कर लिया है, तो वहीं शिवाषीश इस टास्क में घर के नए 'मास्टरमाइंड' बनते दिख रहे हैं.
लग्जरी बजट टास्क के लिए श्रीसंत और रोमिल को 'हिटमैन' बनाया गया है. साथ ही हर कंटेस्टेंट्स के लिए एक राशि तय कर दी गई है. जिस भी कंटेस्टेंट को घरवाले कैप्टन बनने से रोकना चाहते हैं उसकी सुपारी उन्हें हिटमैन को देनी होगी. आखिर में जो सबसे ज्यादा राशि वाला कंटेस्टेंट बचेगा वह कैप्टेंसी का दावेदार बनने में कामयाब होगा. इतना ही नहीं जिस हिटमैन को सबसे ज्यादा सुपारी मिलेगी वह भी घर की अगली कैप्टेंसी का दावेदार बन जाएगा.
The hitmen @sreesanth36 and #RomilChoudhary have already attacked 4 housemates! Who do you think is going to be the next one in line? Watch #BB12 tonight at 9 PM! #BiggBoss12 pic.twitter.com/WkzpkMbNJn
— Bigg Boss (@BiggBoss) November 14, 2018
इस टास्क में रोमिल किसी भी शर्त पर घर की अगली कैप्टेंसी हासिल करना चाहते हैं. रोमिल की जिद्द की वजह से हैप्पी क्लब में फूट पड़ गई और सुरभि ने खुद को क्लब से अलग करने का फैसला कर लिया है. शिवाषीश ने इसी फूट को फायदा उठाते हुए सुरभि के बाद दीपक को भी कैप्टेंसी की रेस से बाहर कर दिया है.
अब लग्जरी बजट टास्क से श्रीसंत, दीपिका, दीपक, सुरभि, जसलीन और रोहित आउट हो चुके हैं.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

