Shivin Narang OTT Debut: शिविन नारंग टीवी स्पेस में अपना जलवा बिखेर चुके हैं. उन्हें टीवी स्क्रीन पर काफी पसंद किया जाता है. उनकी एक्टिंग को सराहा गया. वो बेहद 2, सुवरीन गुग्गल-टॉपर ऑफ द ईयर जैसे शोज में नजर आ चुके हैं. टीवी इंडस्ट्री में तहलका मचाने के बाद अब शिविन ओटीटी डेब्यू करने के लिए तैयार हैं. वो तमन्ना भाटिया के प्रोजेक्ट आखिरी सच में काम करते नजर आएंगे. अब एक्टर ने अपने प्रोजेक्ट के बारे में बात की है.


ओटीटी प्रोजेक्ट्स को लेकर शिविन ने कहा ये 


हिंदुस्तान टाइम्स को दिए इंटरव्यू में शिविन ने कहा, 'मैं एक ऐसा किरदार निभा रहा हूं जो मेरी रियलिटी के करीब है और इंटेंस है. ये एक अच्छा बदलाव है, क्योंकि अब तक मेरे सारे रोल्स लवर बॉय के थे. मैंने अब जो रोल चुना है उसे लेकर मैं बहुत खुश और कॉन्फिडेंट हूं. मैं इस तरह के प्रोजेक्ट का लंबे समय से इंतजार कर रहा था. जब मैंने स्क्रिप्ट सुनी तो मैं श्योर था. मेरे रोंगटे खड़े हो गए थे. जब प्रोजेक्ट्स की बात आती है तो मैं बहुत सिलेक्टिव हूं. मैं वो ही प्रोजेक्ट्स साइन करता हूं जो मुझे एक्साइट करता है.'


इंटीमेट सीन्स को लेकर शिविन ने किया रिएक्ट


स्क्रीन पर इंटीमेट सीन्स करने को लेकर शिविन नारंग ने कहा, 'मैं हमेशा अपने रास्ते खुले रखता हूं. इसीलिए मैं ये नहीं कहूंगा कि मैं इसे नहीं करूंगा. ऐसी कुछ चीजें हो सकती हैं, जिन्हें मैं अभी करने के लिए तैयार नहीं हूं. लेकिन दो साल बाद मुझे कोई इतना अच्छा प्रोजेक्ट मिल सकता है तो मैं सहमत हो सकता हूं. हम, एक आर्टिस्ट के रूप में हर एक दिन ग्रो करते हैं.


 


ये भी पढ़ें- Hema Malini Love Story: हेमा मालिनी पर फिदा थे ये दो कुंवारे सेलेब्स, फिर क्यों बन गईं 'तारा सिंह' के पिता की दुल्हन?