Dipika Kakar-Shoaib Ibrahim: टीवी के फेवरेट कपल्स में से एक दीपिका कक्कड़ और शोएब इब्राहिम इन दिनों पेरेंटहुड को एंजॉय कर रहे हैं. दीपिका ने बेटे को जन्म दिया है और वह डिस्चार्ज होकर घर वापस आ गई हैं. दीपिका को अस्पताल से डिस्चार्ज होने में ज्यादा समय लग गया था क्योंकि उनके बेटे की तबीयत ठीक नहीं थी. अब दीपिका बेटे को लेकर घर वापस आ गई हैं. दीपिका और शोएब अभी अपने घर में नहीं रह रहे हैं. वह अपनी बहन सबा इब्राहिम के घर में रह रहे हैं.


सबा ने अपने लेटेस्ट व्लॉग में इस बारे में जानकारी दी है. सबा ने बताया कि लोग अक्सर उनको ये कहकर ट्रोल करते हैं कि वह किसी को अपने घर में नहीं रहने देती हैं. सबा ने बताया- भाइया और भाभी अस्पताल से वापस आ गए हैं और उन्होंने खुद कहा कि वह ऊपर वाले फ्लोर में रहेंगे.


घर में चल रहा है पेंट का काम
सबा ने आगे कहा कि मेरा घर हमेशा खुला हुआ है. मेरे भाई ने मुझे कॉल किया और कहा कि वह मेरे घर में रहेंगे क्योंकि उनके नए घर में पेंटिंग का काम चल रहा है. बच्चे पर पेंट की स्मेल का प्रभाव पड़ेगा. मैं हमेशा से चाहती हूं कि वह जब मन करे तब रहें.


लोगों ने किया था ट्रोल
सबा ने आगे कहा- ये मेरा घर है लेकिन दोस्तों ये सिर्फ मेरा नहीं बल्कि मेरी पूरी फैमिली का है. मैं हमेशा सभी से कहती हूं कि इसका इस्तेमाल करें चाहे मैं कहीं भी रहूं. लेकिन कुछ लोगों को लगता है कि मैं किसी को अपना घर नहीं देती हूं. मुझे लगता है इसे जस्टिफाई करने का कोई कारण नहीं है. अम्मी कहती हैं सभी को सही समय आने पर पता चल जाएगा. कुछ दिनों पहले मुझे बहुत बुरा लगा था तो मैंने सोचा इस बारे में सबको बताऊं.


बता दें शोएब और दीपिका 21 जून को माता-पिता बने थे. वह सोशल मीडिया के जरिए अपने बच्चे की जानकारी देते रहते हैं.


ये भी पढ़ें: OTT Release: इस हफ्ते इन वेब सीरीज का ओटीटी प्लेटफॉर्म पर होगा बोलबाला, काजोल से लेकर बरुण सोबती तक ये सेलेब्स करेंगे राज