Shoaib And Dipika Baby: न्यूली पेरेंट्स बनने पर शोएब इब्राहिम और दीपिका कक्कड़ ने बताया अपने घर का हाल, बोले- 'रुहान के साथ रातों की नींद...'
Dipika-Shoaib Son: शोएब ने फैंस के साथ एक अपडेट शेयर किया कि वे अपने नए घर में कैसे रह रहे हैं. शोएब ने अपनी रातों की नींद खराब करने का एक वीडियो शेयर किया. रुहान सुबह 3 बजे जाग रहा था.
![Shoaib And Dipika Baby: न्यूली पेरेंट्स बनने पर शोएब इब्राहिम और दीपिका कक्कड़ ने बताया अपने घर का हाल, बोले- 'रुहान के साथ रातों की नींद...' Shoaib Ibrahim and Dipika Kakar share an update about their home Said Sleepless nights with Ruhan Shoaib And Dipika Baby: न्यूली पेरेंट्स बनने पर शोएब इब्राहिम और दीपिका कक्कड़ ने बताया अपने घर का हाल, बोले- 'रुहान के साथ रातों की नींद...'](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/08/16/6cfc776487dd5b1f3755572506655d9d1692205511166618_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Shoaib And Dipika Baby: शोएब इब्राहिम और दीपिका कक्कड़ ने हाल ही में अपने नन्हें रुहान के अकीका' सेरेमनी से एक व्लॉग शेयर किया था. शोएब ने यह भी खुलासा किया कि वह जानते हैं कि बच्चे के जन्म के सातवें दिन अकीक़ा किया जाता है, लेकिन वह ऐसा नहीं कर सके क्योंकि रूहान एक प्रिमेच्योर बेबी था. उन्होंने लोगों को यह भी सलाह दी कि जो लोग इसका खर्च उठा सकते हैं उन्हें यह टीका लगवाना चाहिए.
न्यूली पेरेंट्स बनने पर शोएब इब्राहिम और दीपिका कक्कड़ ने बताया अपने घर का हाल
अब शोएब ने फैंस के साथ एक अपडेट शेयर किया कि वे अपने नए घर में कैसे रह रहे हैं. शोएब ने अपनी रातों की नींद खराब करने का एक वीडियो शेयर किया. रुहान सुबह 3 बजे जाग रहा था और सोने से इनकार करते हुए उनके साथ खेल रहा था. दीपिका ने कहा, 'आज वह रात 10 बजे से बिल्कुल भी नहीं सोया, अब तक वह पूरी तरह जाग चुका है और खेल रहा है, आमतौर पर वह कुछ घंटों के लिए सोता है'.
View this post on Instagram
शोएब कहते हैं, "अब जब वह बड़ा हो रहा है तो हमें इसकी आदत हो गई है. उन्होंने बताया कि दीपिका के बर्थडे पर शोएब के वलीम चाचा ने रुहान के लिए खास तोहफा मंगवाया था. शोएब ने गिफ्ट खोला और वह रुहान के लिए एक ऊंची कुर्सी निकली. दीपिका ने कहा, जब रुहान 6 महीने का हो जाएगा तो यह बहुत काम आएगी". शोएब ने इसे असेंबल किया और इतना प्यारा गिफ्ट भेजने के लिए शुक्रिया कहा.
आखिरकार शोएब और दीपिका ने अपनी चीजें वार्डरोब में रखनी शुरू कर दी हैं. शोएब ने अपना फुटवियर कलेक्शन शेयर किया. पोस्ट में शोएब ने शेयर किया, "मैं आमतौर पर अपने जूते इकट्ठा करता हूं और रखता हूं. दो चीजें जो मैं इकट्ठा करता हूं वे जूते और धूप का चश्मा हैं. मेरे लिए सबसे भारी काम उनमें से कुछ को निकालना होगा. दीपिका ने मुझसे कहा है कि जो मैंने बिल्कुल नहीं पहना है उसे साफ करके दे दूं''.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)