अजूनी के बाद Shoaib Ibrahim को मिला नया प्रोजेक्ट, एक्टर बोले नर्वस हूं, पत्नी दीपिका ने ऐसे किया रिएक्ट
Shoaib Ibrahim New Project: शोएब इब्राहिम ने फैंस के साथ गुड न्यूज शेयर की है. शोएब ने बताया कि उन्हें नया प्रोजेक्ट मिल गया है और वो जल्द ही पूरी डिटेल्स शेयर करेंगे.
Shoaib Ibrahim New Project: एक्टर शोएब इब्राहिम इन दिनों अपने बेटे रुहान और पत्नी दीपिका के साथ क्वालिटी टाइम स्पेंड कर रहे हैं. कुछ समय पहले ही रश्मि देसाई संग उनका म्यूजिक वीडियो भी रिलीज हुआ था. अब हाल ही में शोएब ने अपने नए प्रोजेक्ट को लेकर खुलासा किया है.
अजूनी में नजर आए थे शोएब
बता दें कि पिछली बार शोएब को शो अजूनी में देखा गया था. इस शो में उन्हें पसंद किया गया था, लेकिन ये शो अचानक ही बंद हो गया था. शोएब ने व्लॉग में इसकी जानकारी दी थी.
क्या है शोएब का नया प्रोजेक्ट?
अब अपने नए प्रोजेक्ट के बारे में बताते हुए उन्होंने कहा, 'और एक गुड न्यूज है. मैं अभी कमिटमेंट्स की वजह से आप लोगों के साथ फुल डिटेल्स शेयर नहीं कर सकता, लेकिन जल्द ही नया प्रोजेक्ट शुरू करने वाला हूं. आप लोगों को जल्द ही इसके बारे में पता चल जाएगा. कल से मैं तैयारियों में बिजी हो जाऊंगा, लेकिन मैं कोशिश करूंगा कि अपने व्लॉग्स के जरिए आप लोगों को अपडेट्स देता रहूं. मैं अभी नर्वस और एक्साइटेड हूं.'
आगे दीपिका ने कहा, 'ये जो कुछ भी है बहुत अमेजिंग है. मैं बहुत एक्साइटेड हूं. जब आप लोगों को इसके बारे में पता चलेगा तो आपको ये पसंद आएगा. शोएब लंबे समय से ऐसा कुछ करने के लिए इंतजार कर रहे थे. यहां तक कि मैं भी शोएब को ऐसा कुछ करते हुए देखने के लिए इंतजार कर रही थी.'
बता दें कि शोएब और दीपिका के घर में लंबे समय से रेनोवेशन चल रहा था. अब घर बनकर तैयार है. शोएब और दीपिका ने घर का नाम शोइका हाउस रखा है. जल्द ही कपल होम टूर देगा.
ये भी पढ़ें- Who’s Your Gynac: ट्रोलिंग पर छलका ऋतिक रोशन की गर्लफ्रेंड सबा आजाद का दर्द, बोलीं - ‘मैं पत्थर की नहीं बनी हूं’