शोएब इब्राहिम ने धूमधाम से मनाया 'सासुमां' का बर्थडे, फैंस ने की जमकर तारीफ, बोले-'ये बंदा है परफेक्ट फैमिली मैन'
Dipika Kakar Mother Birthday: शोएब इब्राहिम ने अपनी वाइफ दीपिका कक्कड़ की मां का बर्थडे अच्छे से सेलिब्रेट किया. सोशल मीडिया प शोएब की जमकर तारीफ हो रही है. शोएब को सभी परफेक्ट मैन बता रहे.
![शोएब इब्राहिम ने धूमधाम से मनाया 'सासुमां' का बर्थडे, फैंस ने की जमकर तारीफ, बोले-'ये बंदा है परफेक्ट फैमिली मैन' Shoaib Ibrahim celebrates Dipika Kakar mother birthday shares family bonding Fans praised शोएब इब्राहिम ने धूमधाम से मनाया 'सासुमां' का बर्थडे, फैंस ने की जमकर तारीफ, बोले-'ये बंदा है परफेक्ट फैमिली मैन'](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/03/24/bdb8457cc299143d328a404f9b1084f71711271394602950_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Dipika Kakar Mother Birthday: जब टीवी एक्ट्रेस दीपिका कक्कड़ ने मुस्लिम धर्म के शोएब इब्राहिम से शादी की थी तब उन्हें खूब ट्रोल किया गया था. सोशल मीडिया पर अभी भी उनके बारे में कुछ लोग उल्टी-सीधी बातें करते हैं. इस बात से कोई इंकार नहीं कर सकता है कि दीपिका शोएब से शादी करके खुश नहीं हैं. शोएब ना सिर्फ दीपिका का ख्याल रखते हैं बल्कि उनके पैरेंट्स की भी इज्जत करते है.
शोएब इब्राहिम ने हाल ही में अपनी सासूमां का बर्थडे मनाया है. उन्होंने इसका व्लॉग अपने यूट्यूब चैनल पर शेयर किया है. लोगों ने शोएब की जमकर तारीफ की है. शोएब को परफेक्ट फैमिली मैन भी कहा गया है.
शोएब इब्राहिम ने मनाया सासुमां का बर्थडे
कोरोना के समय शोएब इब्राहिम ने एक यूट्यूब चैनल बनाया था जिसपर वो अपने डेली अपडेट्स फैंस को देते हैं. इन दिनों रमजान का महीना चल रहा है इसपर उन्होंने एक व्लॉग बनाया. इसी व्लॉग में देखने को मिला कि शोएब इब्राहिम अपनी सासुमां का बर्थडे मना रहे हैं. इस दौरान शोएब की पूरी फैमिली ने दीपिका की मां को बर्थडे विश किया. ये वीडियो देखें-
इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि शोएब किस तरह अपनी फैमिली और दीपिका की फैमिली का ख्याल रखते हैं. इसपर उनके कई फैंस ने उनकी जमकर तारीफ भी की. साथ ही फैंस ने दीपिका की मां को बर्थडे भी विश किया.
एक फैन ने लिखा, 'शोएब भाई आपकी फैमिली बहुत ही प्यारी है और उस से भी ज्यादा रुहान सो क्यूट माशाल्लाह है, अल्लाह उसे बुरी नजर से बचाए, मेरा बेटा भी ऐसा ही है.' वहीं एक फैन ने लिखा, 'हर ओकेजन में पूरा परिवार साथ में होता है, आशा करता हूं आप सभी साथ में रहें.' एक फैन ने लिखा, 'शोएब भाई आप परफेक्ट फैमिली मैन हो, आप सभी का ख्याल रखना जानते हो.'
यह भी पढ़ें: रियल लाइफ में शांत, शर्मिला और डिसेंट लड़का कैसे बना बॉलीवुड का 'बैड बॉय'? रियल और रील लाइफ में है बहुत अंतर
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)