Dipika Kakar and Shoaib Ibrahim: टीवी की पॉपुलर एक्ट्रेस दीपिका कक्कड़ सोशल मीडिया पर व्लॉग के जरिए फैंस से जुड़ी रहती हैं. दीपिका कक्कड़ ने पिछले साल 21 जून को बेटे को जन्म दिया था. हाल ही में दीपिका कक्कड़ ने अपने लेटेस्ट व्लॉग में बताया कि शोएब इब्राहिम ने अपने बेटे रुहान के साथ पहला फादर्स डे मनाया. साथ ही बताया कि शादी से पहले भी सबा के लिए उनका कैसा बर्ताव रहा है.
शोएब इब्राहिम ने बेटे रूहान के साथ कुछ यूं मनाया पहला फादर्स डे
वीडियो में दीपिका ने भावुक पलों को शेयर किया और खुलासा किया कि कैसे शोएब अपनी बहन सबा के लिए हमेशा पिता की तरह रहे हैं और उन्हें लाइफ टाइम सपोर्ट करते रहे हैं. उन्होंने पहली बार रुहान को गोद में लेने के शोएब के इमोशनल पल को भी याद किया और उनके बेटे के साथ उनके रिश्ते के बारे में भी फैंस को बताया. अपने व्लॉग में दीपिका कक्कड़ ने बताया कि उनके बेटे रूहान के जन्म के साथ ही शोएब पहली बार पिता बने, लेकिन उन्होंने अपनी शादी से पहले भी हमेशा एक पिता की जिम्मेदारियों और कर्तव्यों को निभाया है.
दीपिका कक्कड़ ने बताया कि शोएब इब्राहिम की छोटी बहन सबा को उन्होंने हमेशा सपोर्ट किया है. यहां तक कि जब उनके पिता बीमार थे, तो शोएब ने हमेशा ध्यान रखा कि कैसे सबा को किसी भी चीजों में कोई कमी ना हो. दीपिका ने आगे अपने बेटे रूहान के साथ शोएब के रिश्ते के बारे में बात करते हुए बताया कि कैसे शोएब हमेशा अपने बिजी शेड्यूल में भी उसके साथ रहने के लिए समय निकाल लेते हैं. शोएब रुहान के साथ अच्छे पल बिताने को बेताब रहते हैं.
बिजी शेड्यूल में भी शोएब नहीं भूलते पिता की जिम्मेदारी
इसी के साथ दीपिका ने रुहान के जन्म के बाद के शुरुआती दिनों को याद किया जब शोएब उसे पकड़ने से डरते थे, उन्हें डर था कि कहीं वह अनजाने में रूहान को चोट न पहुंचा दे. इसके अलावा शोएब ने सोच-समझकर अपना शेड्यूल बनाया, ताकि वह रूहान को समय दे सकें. बता दें कि शोएब इब्राहिम ने अपने टीवी करियर की शुरुआत 2009 में 'रहना है तेरी पलकों की छांव में' से की.
शोएब इब्राहिम को पॉपुलैरिटी टीवी शो 'ससुराल सिमर का' से मिली. उन्होंने 2017 में अपनी पत्नी दीपिका कक्कड़ के साथ 'कोई लौट के आया है' और 'नच बलिए 8' के साथ वापसी की. उन्होंने 2019 में बॉलीवुड में डेब्यू किया और 2022 में स्टार भारत पर अजूनी के साथ टीवी पर वापसी की. इसके बाद उन्होंने 'झलक दिखला जा 11' में हिस्सा लिया और डांस रियलिटी शो के फर्स्ट रनर-अप भी बने.