Shoaib Ibrahim: लम्बे समय बाद छोटे पर्दे पर वापसी करने जा रहे हैं शोएब इब्राहिम, बताया कैसा होगा किरदार
Shoaib Ibrahim TV Show: टीवी एक्टर शोएब इब्राहिम लंबे समय बाद छोटे पर्दे पर वापसी करने के लिए उत्साहित हैं, जिसके बारे में उन्होंने बात की है.
![Shoaib Ibrahim: लम्बे समय बाद छोटे पर्दे पर वापसी करने जा रहे हैं शोएब इब्राहिम, बताया कैसा होगा किरदार Shoaib Ibrahim excited to return with Ajooni in TV after a long time Shoaib Ibrahim: लम्बे समय बाद छोटे पर्दे पर वापसी करने जा रहे हैं शोएब इब्राहिम, बताया कैसा होगा किरदार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/07/06/9320531d1fcb05bf51b1e51c2ab2c2701657078385_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Shoaib Ibrahim Upcoming Show Ajooni: छोटे पर्दे के मशहूर एक्टर शोएब इब्राहिम (Shoaib Ibrahim) पिछले कुछ सालों से टीवी इंडस्ट्री से दूर थे और म्यूजिक एल्बम्स बना रहे थे. उन्हें आखिरी बार सीरियल ‘इश्क में मरजावां’ में देखा गया था. अब करीब 3 साल बाद एक्टर छोटे पर्दे पर वापसी करने जा रहे हैं. शोएब शो ‘अजूनी’ (Ajooni) में नजर आने वाले हैं. ये जल्द ही स्टार भारत पर प्रसारित किया जाएगा, जिसमें शोएब अहम भूमिका में दिखाई देंगे.
शोएब इब्राहिम का अजूनी शो
शोएब इब्राहिम ने हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में अपने अपकमिंग शो के बारे में बात की है. साथ ही इसको लेकर अपनी एक्साइटमेंट जाहिर की है. ‘ई-टाइम्स’ संग बातचीत में उन्होंने कहा, “साढ़े तीन साल के बाद टीवी पर वापसी करने को लेकर मैं काफी ज्यादा एक्साइटेड हूं. यही नहीं, मैं शो ‘अजूनी’ में अपने किरदार ‘राजवीर’ को लेकर भी काफी उत्साहित हूं, क्योंकि ये शोएब से एकदम अलग किरदार है. मैंने पहले ऐसे रोल्स प्ले नहीं किए हैं. जब मुझे ये किरदार ऑफर किया गया, तो मुझे पता था कि, मुझे कई तरह से खुद को तैयार करना पड़ेगा. मैं दर्शकों के सामने आने और उनकी प्रतिक्रिया जानने का बेसब्री से इंतजार कर रहा हूं.”
इन सीरियल्स से शोएब को मिली पहचान
शोएब इब्राहिम ‘जीत गई तो पिया मोरे’, ‘कोई लौट के आया है’, ‘रहना है तेरी पलकों की छांव में’ जैसे सीरियल्स में काम किया है. हालांकि, उन्हें असली पहचान ‘ससुराल सिमर का’ से मिली है, जिसमें उन्होंने अपनी पत्नी दीपिका कक्कड़ (Dipika Kakar) के साथ अहम भूमिका निभाई थी.
यह भी पढ़ें
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)