Shoaib Ibrahim ने दिया वाइफ दीपिका कक्कड़ का प्रेग्नेंसी स्कैन अपडेट, बोले- 'सब ठीक है लेकिन..'
Shoaib-Dipika: दीपिका कक्कड़ और शोएब इब्राहिम के घर जल्द ही नन्हा मेहमान आ जाएगा. वहीं शोएब ने अपने लेटेस्ट व्लॉग में दीपिका के डॉक्टर से हुए स्कैन चेकअप को लेकर लेटेस्ट अपडेट दिया.
Shoaib-Dipika: टीवी के मोस्ट पॉपुलर कपल शोएब इब्राहिम और दीपिका कक्कड़ के घर जल्द ही नन्हे मेहमान की किलकारी गूंजने वाली हैं. कपल अपने पहले बच्चे का वेलकम करने के लिए पूरी तरह तैयार है. दीपिका की डिलीवरी डेट जुलाई में ड्यू है. इन सबके बीच शोएब ने अपने लेटेस्ट व्लॉग में दीपिका की प्रेग्नेंसी को लेकर नया अपडेट शेयर किया है..
शोएब और दीपिका रूटीन चेकअप के लिए डॉक्टर के पास गए थे. इस दौरान शोएब व्लॉग में कहते हैं, "मैं बस प्रेयर कर रहा हूं कि वो हमें आज चेहरा दिखा दे वह भी बिना Frown किए." इस पर दीपिका मजाक में कहती हैं कि उन्होंने बच्चे को स्कैन के जरिए दो बार देखा है लेकिन उसके हाव-भाव हमेशा शोएब जैसे ही रहे हैं.
दीपिका का फ्लूड है थोड़ा कम
डॉक्टर की विजिट के बाद शोएब ने शेयर किया, "सब ठीक है, अल्हम्दुलिल्लाह. सब कुछ ठीक है. फ्लूइड थोड़ा कम है और इसे मॉनिटर करना होगा. हमें बस सावधान रहना होगा." वहीं दीपिका कहती हैं कि उन्हें ज्यादा प्रोटीन लेने और बहुत सारे फ्लूड्स लेने होंगे. शोएब ने ये भी बताया, " दीपिका का वजन कम हो गया है, बेबी की ग्रोथ जो पर्सेंटेज से ओवर थी वो भी कम हो गई है. बेबी अभी से ओवरवेट था वो भी ठीक है. यानी अब तक सब ठीक है."
जनवरी में दीपिका ने अनाउंस की थी प्रेग्नेंसी
कपल ने पहला ट्राइमेस्टर पूरी करने के बाद इस साल जनवरी में अनाउंस किया था कि उनके घर नन्हा मेहमान आने वाला है. इसके बाद से दीपिका और शोएब लगातार अपने इस फेज की अपडेट फैंस के साथ शेयर करते रहते हैं. वहीं फैंस भी कपल के हर व्लॉग को काफी प्यार देते हैं. हाल ही में दीपिका ने शोएब के साथ एक नई तस्वीर पोस्ट की थी जिसमें कई लोगों ने बच्चे के जेंडर का अनुमान लगाने की कोशिश की. गौहर खान ने भी अनुमान लगाते हुए कहा था कि उन्हें लगता है कि दीपिका को बेटी होगी.
शोएब वर्क फ्रंट
वर्कफ्रंट की बात करें तो शोएब इन दिनों अपने शो ‘अजूनी’ की शूटिंग में बिजी हैं. इस बीच, दीपिका अपनी प्रेग्नेंसी और करियर ब्रेक को एंजय कर रही हैं. हालांकि एक्ट्रेस अपने यूट्यूब चैनल पर काफी एक्टिव हैं
ये भी पढ़ें: Adipurush: 'आदिपुरुष' को लेकर अब नेपाल में हुआ विवाद, बैन के डर से मेकर्स ने फिल्म से हटाया ये डायलॉग