Dipika kakar-Shoaib Ibrahim: दीपिका कक्कड़ और शोएब इब्राहिम टीवी इंडस्ट्री के परफेक्ट कपल माने जाते हैं. सोशल मीडिया पर दोनों एक-दूसरे पर जान छिड़कते नजर आते हैं. कपल फैंस के लिए व्लॉग शेयर करते हैं और अपने से जुड़ी हर एक अपडेट शेयर करते रहते हैं. बेटे रुहान के जन्म के बाद दीपिका कक्कड़ ने काम से ब्रेक ले लिया है. वह इस समय अपने बेटे की परवरिश पर ध्यान दे रही हैं. लेकिन दीपिका व्लॉग्स के जरिए अपने फैन्स से जुड़ी रहती हैं.
मां बनने के एक साल पूरे होने पर शोएब ने दीपिका को दिया तोहफा
हाल ही में शोएब और दीपिका ने अपने बेटे रुहान का पहला जन्मदिन मनाया था. इस दिन शोएब ने दीपिका कक्कड़ के मां बनने के एक साल पूरे होने का भी जश्न मनाया. शोएब इब्राहिम ने हाल ही में एक व्लॉग शेयर किया, जिसमें रुहान की चाची और चाचा उसके लिए गिफ्ट लाते हैं. वे शोएब और दीपिका कक्कड़ के लिए भी गिफ्ट लाते हैं.
व्लॉग में शोएब का कहते हैं कि इस साल ट्रैवल करना मुश्किल है क्योंकि वह नए काम के लिए बातचीत कर रहे हैं. वह ये भी कहते हैं कि सबसे अच्छा ये है कि ट्रैवल तब किया जाए जब रुहान थोड़ा बड़ा हो जाए. शोएब और दीपिका पूरे एक महीने के लिए यूरोप घूमने का प्लान बना रहे हैं. वहीं वीडियो में हम देखते हैं कि शोएब इब्राहिम दीपिका कक्कड़ को एक गिफ्ट दे रहे हैं. वह दीपिका के लिए खूबसूरत सोने की बालियां लाते हैं. वह कहते हैं कि वह ये गिफ्ट इसलिए लाए हैं क्योंकि रुहान के अलावा दीपिका के भी मां बनने का एक साल हो गया है.
दीपिका गिफ्ट लेकर हुईं बहुत खुश
उन्होंने इसके लिए एक प्लान भी बनाया थी लेकिन ऐसा नहीं हुआ. जब वह खाना बना रही होती हैं तो शोएब उन्हें गिफ्ट थमा देते हैं. शुरू में वह सोचती है कि वह उन्हें स्विट्जरलैंड के टिकट दे रहे हैं, लेकिन वह ये देखकर चौंक जाती है कि उन्हें शोएब झुमके गिफ्ट में देते है. फिर वह झुमकों को पहनकर देखती हैं. वह सबसे ज्यादा खुश दिखीं और कहा कि उन्होंने कहा कि उन्हें ये गिफ्ट बहुत पसंद आया.
बता दें कि दीपिका और शोएब ने धर्म की दीवारों को तोड़कर एक-दूसरे को अपनाया है, कपल को भले ट्रोल का सामना करना पड़ा लेकिन एक-दूसरे का साथ नहीं छोड़ा. करीब 3 साल तक एक-दूसरे को डेट करने के बाद साल 2018 में दोनों ने शादी कर ली थी.