Shoaib Ibrahim On Dipika Kakar Pregnancy: ‘ससुराल सिमर का’ फेम दीपिका कक्कड़ और शोएब इब्राहिम जल्द ही माता-पिता बनने वाले हैं. प्रेग्नेंसी फेज एक होने वाली मां के लिए बहुत स्पेशल होता है. दीपिका भी इस फेज को खुलकर एंजॉय कर रही हैं और अपने हर मोमेंट को फैंस के साथ भी शेयर कर रही हैं. हाल ही में, एक यूजर ने दीपिका के अनहेल्थी खाने पर सवाल उठाया, जिस पर उनके पति शोएब इब्राहिम ने जवाब दिया.
प्रेग्नेंसी में दीपिका पर उठे सवाल
दरअसल, शोएब इब्राहिम ने इंस्टाग्राम अकाउंट पर फैंस के साथ आस्क मी एनिथिंग सेशन किया. इस दौरान होने वाले डैडी ने फादरहुड और दीपिका की प्रेग्नेंसी से जुड़े सवालों के जवाब दिया. एक यूजर ने पूछा, “दीपिका अपनी प्रेग्नेंसी में इतनी अनहेल्थी चीजें क्यों खाती हैं? क्या उन्हें अपने होने वाले बच्चे की कोई परवाह नहीं है?”
शोएब ने दिया जवाब
शोएब ने नेटिजन के इस सवाल पर करारा जवाब दिया. शोएब ने लिखा, “हर मां अपने बच्चे की परवाह करती है. दीपिका सारी जरूरी न्यूट्रीशियंस लेती हैं और फिर प्रेग्नेंसी है, जो दिल करता है खाती है. वह ये समय एंजॉय कर रही हैं और खुश रह रही हैं.”
पिता बनने पर बोले शोएब
शोएब ने अपने फादरहुड पर भी जवाब दिया. जब उनसे पूछा गया कि उनका अगला प्रोजेक्ट कौन सा है? इस पर एक्टर ने ‘फादरहुड’ को अपना अगला प्रोजेक्ट बताया. शोएब ने एक यूजर का जवाब देते हुए ये भी बताया कि वह पिता बनने के बाद कौन सी क्वालिटी एडेप्ट करेंगे. इस पर एक्टर ने कहा, “अपने बेबी के साथ लेटना और उसे कहानी सुनाना. इंशाल्लाह.”
प्रेग्नेंसी में दीपिका की हेल्प करते हैं शोएब
प्रेग्नेंसी में दीपिका कक्कड़ का पति शोएब बहुत ध्यान रख रहे हैं. कई बार तो उन्हें किचन में खाना बनाते हुए भी देखा गया. दीपिका की हेल्प कराने के लिए शोएब रमजान में अक्सर इफ्तारी भी बनाते हुए नजर आते हैं.
यह भी पढ़ें- Anupamaa Spoiler Alert: वनराज के सपने पर अनुपमा ने फेरा पानी, अनुज के खिलाफ माया-बरखा ने रची नई साजिश