Shoaib Ibrahim Reaction: 2 मार्च को 'झलक दिखाला जा 11' का ग्रैंड फिनाले हुआ, जहां बिहार की मनीषा रानी ने विनर की ट्रॉफी अपने नाम की. वहीं अब शो के रनरअप रहे एक्टर शोएब इब्राहिम इसपर अपनी प्रतिक्रिया दी है.
मनीषा रानी की जीत पर शोएब ने किया रिएक्ट
दरअलल, हाल ही में शोएब ने अपने व्लॉग पर एक वीडियो शेयर किया है, जहां उन्होंने शो के फिनाले वाले दिन की कुछ झलकियां दिखाई हैं. इसके साथ ही शोएब ने मनीषा रानी को उनकी जीत पर ढेर सारी बधाइयां भी दीं. उन्होंने कहा कि 'तुम्हें और तुम्हारे फैंस को बहुत बहुत मुबारक हो. मैं बस इतना ही कहना चाहूंगा कि हार जीत है.. जो होती रहती है. मैं अल्लाह का शुक्रगुजार हूं कि मैं यहां तक पहुंच पाया. मेरी मेहनत रंग लाई है. मेरा सपना था कि मैं फिनाले तक जाऊं और मैं टॉप 3 तक रहा.
रो पड़ीं पत्नी दीपिका कक्कड़
बता दें कि शोएब की पत्नी एक्ट्रेस दीपिका कक्कड़ भी 'झलक दिखाला जा' में बतौर कंटेस्टेंट नजर आ चुकी हैं, लेकिन वह शो को जीत नहीं पाई थीं. दीपिका चाहती थीं कि उनके पति विनर की ट्रॉफी घर लेकर आएं. ऐसे में वह थोड़ी इमोशनल हो जाती हैं और कहती हैं कि 'इतने दिनों की मेहनत थी, ट्रॉफी के इतने करीब आने के बाद भी हम जीत नहीं पाए. थोड़ा बुरा तो लगता है.'
वहीं व्लॉग में दीपिका आगे अपने पति से ये भी कहती हैं कि 'आपको फैंस से इतना प्यार मिला, फराह मैम ने भी आपको कहा कि वह यह सीजन सिर्फ आपकी वजह से याद रखेगी... ये बहुत बड़ी बात है.' इसके बाद दीपिका ने मनीषा और आशु को भी बधाई दी. बता दें कि दीपिका शो पर अक्सर जजेज के लिए अपने हाथों से बनाई लजीज बिरयानी भिजवाया करती थीं. वहीं वह खुद भी शो पर अपने बेटे के साथ शो पर आ चुकी हैं.
मिला इतने लाख रुपये का चेक
मालूम हो कि मनीषा एक वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट थी. वहीं ट्रॉफी के अलावा मनीषा को 30 लाख रुपये की प्राइज मनी भी मिली है. वहीं मनीषा के कोरियोग्राफ आशुतोष पवार को भी 10 लाख रुपये प्राइज मनी मिली है.
ये भी पढ़ें: Indian Idol 14 Winner: कानपुर के वैभव गुप्ता ने जीता 'इंडियन आइडल 14' का खिताब, प्राइज मनी के साथ मिला ये खास तोहफा