Shoaib Ibrahim Share Dipika Kakar & Son Video: शोएब इब्राहिम और दीपिका कक्कड़ टीवी इंडस्ट्री के मोस्ट पॉपुलर कपल्स में से एक हैं. ये सेलेब जोड़ी 21 जून को प्रीमैच्योर बेटे के पेरेंट्स बने थे. कुछ दिन दीपिका-शोएब का लाड़ला अस्पताल के एनआईसीयू में भी रहा था. हाल ही में कपल बेटे को डिस्चार्ज कराकर घर लाए थे और फिर इसके बाद उन्होंने अपने प्रिंस का नाम रूहान अनाउंस किया था.तब से ये लगातार अपने बेटे से जुड़ी अपडेट शेयर कर रहे हैं. वहीं अब शोएब ने अपने लेटेस्ट व्लॉग में वाइफ दीपिका के बेटे संग अनमोल पलों को शेयर किया है.
शोएब इब्राहिम ने बेटे संग दीपिका के अनमोल पल किए शेयर
अजूनी एक्टर शोएब इब्राहिम ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरीज पर दीपिका का एक खूबसूरत वीडियो पोस्ट किया है. इस वीडियो में एक्ट्रेस अपना नन्हे प्रिंस के साथ बेहद खूबसूरत अंदाज में खेलती नजर आ रही हैं. दीपिका अपने न्यू बॉर्न बेबी को गोद में लेते हुए उसके साथ प्यार से डांस करती नजर आती हैं. वहीं वीडियो को शेयर करते हुए न्यू डैडी ने लिखा, "प्यार का सबसे प्योर रूप देखने से बेहतर कुछ नहीं." वीडियो में दीपिका येलो कलर की फ्लोरल प्रिंटेड मैक्सी ड्रेस के साथ व्हाइट दुपट्टे लिए हुए नजर आ रही हैं. पूरे वीडियो में एक्ट्रेस अपनी प्यारी स्माइल भी दे रही हैं.
ससुराल सिमर का एक्ट्रेस ने भी अपनी इंस्टाग्राम स्टोरीज पर वीडियो को रीपोस्ट किया और एक रेड हार्ट वाला इमोजी भी एड किया.
8 जुलाई को दीपिका-शोएब का बेटा एनआईसीयू से आया था बाहर
शोएब ने 8 जुलाई को एक दिल छू लेने वाला मैसेज पोस्ट किया था कि उनका बेबी एनआईसीयू से बाहर आ गया है. उन्होंने लिखा, "अल्हम्दुलिल्लाह, आज हमारे बेटे को एनआईसीयू से बाहर भेज दिया गया है. बस अब कुछ दिन और अस्पताल में ऑब्जर्वेशन के लिए. इंशाअल्लाह जल्दी हम घर आएंगे. हमारा बच्चा अच्छा कर रहा है. आप सब का दिल से बहुत बहुत शुक्रिया इतनी दुआओं के लिए. बस इसी तरह आगे भी दुआओं में शामिल रखिएगा."
शोएब- दीपिका वर्क फ्रंट
वर्क फ्रंट की बात करें तो, शोएब इब्राहिम फिलहाल अपने शो ‘अजूनी’ में बिजी हैं. इस सीरियल में वे राजवीर सिंह बग्गा की भूमिका निभा रहे हैं. वहीं दीपिका की बात करें तो एक्ट्रेस फिलहाल टीवी स्क्रीन से दूर हैं और पेरेंटिंग एंजॉय कर रही हैं.
ये भी पढ़ें: -‘महिला कम, मर्द ज्यादा लगती हो’...कमेंट पढ़कर भड़कीं Archana Puran Singh, यूजर को दिया मुंहतोड़ जवाब