Shoaib Ibrahim Sister Birthday Celebration: टीवी की मशहूर एक्ट्रेस दीपिका कक्कड़ (Dipika Kakar) इन दिनों अपनी प्रेग्नेंसी को लेकर काफी चर्चा में हैं. उन्होंने साल 2018 में शोएब इब्राहिम के साथ दूसरी शादी रचाई थी. तब से ये दोनों छोटे पर्दे के सबसे प्यारे कपल हैं. शादी के बाद से ही अक्सर दीपिका की प्रेग्नेंसी के कयास लगते रहे हैं, लेकिन अब खबर पक्की बताई जा रही है कि वह वाकई प्रेग्नेंट हैं. इस बीच, उनका एक वीडियो सामने आया है, जिसमें फैंस ने उनके बेबी बंप को नोटिस किया है.
दीपिका कक्कड़ ने ननद के लिए किया ये पोस्ट
दरअसल, शोएब इब्राहिम (Shoaib Ibrahim) की बहन सबा इब्राहिम ने बीती रात यानी 23 दिसंबर 2022 को अपना बर्थडे सेलिब्रेट किया. दीपिका ने ननद को बर्थडे विश करते हुए एक पोस्ट सोशल मीडिया पर किया है. तस्वीर में दीपिका कक्कड़ अपनी ननद सबा और उनके पति खालिद के साथ पोज देती हुई नजर आ रही हैं. तस्वीर को शेयर करते हुए दीपिका ने एक प्यारा नोट भी लिखा है.
कैप्शन में दीपिका ने लिखा, “हैप्पी बर्थडे सबा. ये वाला बर्थडे बहुत स्पेशल है, क्योंकि आप अपनी जिंदगी के प्यार की पत्नी हो. तेरी जिंदगी ऐसे ही हमेशा खुशियों से भरी रहे. तू हमेशा ऐसे ही मुस्कुराती रहे.” फोटो में दीपिका कक्कड़ गाउन में नजर आ रही हैं. सबा ने स्कर्ट के साथ विंटर अपर वियर पहना है. साथ ही हिजाब भी लगाया है.
शोएब ने बहन के बर्थडे पार्टी का वीडियो किया शेयर
शोएब इब्राहिम ने भी बहन सबा के बर्थडे सेलिब्रेशन का एक वीडियो इंस्टाग्राम हैंडल पर शेयर किया है. वीडियो में शोएब अपनी बहन के बर्थडे पार्टी में बेहद खुश नजर आ रहे हैं. सबा ने एक ग्रैंड पार्टी के साथ शादी के बाद अपना पहला बर्थडे सेलिब्रेट किया. वीडियो के सामने आते ही फैंस ने एक्ट्रेस के बेबी बंप पर ध्यान दिया. एक यूजर ने कहा, "मुझे लगता है कि दीपिका प्रेग्नेंट हैं. बेबी बंप निकल रहा है." एक फैन को उनका प्रेग्नेंसी ग्लो भी साफ नजर आया है.
प्रेग्नेंट हैं दीपिका कक्कड़?
खबरें हैं कि, दीपिका कक्कड़ और शोएब इब्राहिम पहली बार माता-पिता बनने जा रहे हैं. कपल ने अभी तक इन खबरों पर रिएक्शन नहीं दिया है. हालांकि, दीपिका, शोएब और सबा के व्लॉग्स में कई बार एक्ट्रेस की प्रेग्नेंसी को लेकर हिंट दिया जा चुका है. फिलहाल, अभी फैंस को उनके ऑफिशियल अनाउंसमेंट का इंतजार है.
यह भी पढ़ें- Devoleena On Pregnancy: क्या प्रेग्नेंसी की वजह से देवोलीना ने की अचानक शादी? एक्ट्रेस ने खबरों पर तोड़ी चुप्पी