Jhalak Dikhhla Jaa 11 may be Scrapped: डांस रिएलिटी शो झलक दिखला जा के चर्चे इस समय हर तरफ हैं. ये शो साल 2006 में शुरू हुआ था और आज भी इसके सीजन टेलीकास्ट हो रहे हैं. झलक दिखला जा का 11वां सीजन की टीआरपी को अच्छा नहीं माना जा रहा है जिसके कारण शो बंद हो सकता है ऐसी खबरें खूब उड़ रही हैं. जबकि इस शो के मेकर्स की तरफ से कोई बयान नहीं आया है. इस शो को लेकर सोशल मीडिया पर बातें तो होती हैं लेकिन असल में इसकी टीआरपी बहुत कम जा रही जिसके कारण मेकर्स चिंता में हैं.


'झलक दिखला जा' के पिछले सीजन की टीआरपी अच्छी गई लेकिन 11वें सीजन की टीआरपी में भारी कमी देखी जा रही है. अब ऐसी खबरें आ रह है कि अगर ऐसा ही कुछ समय और चलता रहा तो इस शो को बंद कराया जा सकता है. चलिए आपको इसके बारे में पूरी बात बतातें.


क्यों बंद हो सकता है 'झलक दिखला जा 11'?


साल 2006 में झलक दिखला जा की शुरुआत सोनी टीवी पर हुई थी. कुछ सीजन के बाद ये कलर्स चैनल पर चला गया था लेकिन इस बार फिर से 'झलक दिखला जा' अपने 11वें सीजन के साथ सोनी पर लौट आया है लेकिन चैनल इसकी टीआरपी से काफी अपसेट है. फिल्मी बीट की एक खबर के अनुसार, झलक दिखला जा 11 की शुरुआती टीआरपी अच्छी लेकिन पिछले कुछ हफ्तों से इसकी टीआरपी में भारी गिरावट आई है. नंबर ना आने के कारण मेकर्स इसे बंद करने का विचार बना रहे हैं. अगर ऐसा हुआ तो इस बेहतरीन डांस रिएलिटी शो के लिए ये बुरी खबर साबित होगी. मेकर्स इसकी टीआरपी बढ़ाने के लिए बहुत कुछ कर रहे हैं लेकिन कुछ भी असर नहीं हो पा रहा है.






झलक दिखला जा 11 में शिव ठाकरे, शोएब इब्राहिम, श्रीराम चंद्र, संगीता फोगाट, तनिषा मुखर्जी, करुणा पांडे, अंजली आनंद, अररिजा सिन्हा, आमिर अली, उर्वशी ढोलकिया, विवेक धहिया, राजीव ठाकुर जैसे सितारे कंटेस्टेंट्स के तौर पर आए थे. वहीं मनीषा रानी, सागर पारेख, धनश्री वर्मा और निकिता गांधी ने वाइल्ड कार्ड के तौर पर एंट्री ली थी. अब टीआरपी को लेकर काफी बातें हो रही हैं लेकिन कुछ रिपोर्ट्स में ये भी बताया गया है कि ऐसा भी हो सकता है कि मेकर्स ये सीजन करने के बाद काफी साल का गैप ले लें क्योंकि टीआरपी नहीं बढ़ी तो इस शो से कोई मुनाफा हो पाएगा. 


यह भी पढ़ें: सालों बाद फिर याद आईं Shaktimaan की गीता विश्वास, लुक इतना बदला कि पहचानना हो जाएगा मुश्किल