शोएब इब्राहिम की बहन Saba Ibrahim ने ससुराल में किचन कर ली अलग? पिछले साल हुई थी शादी
Saba Ibrahim News: दीपिका कक्कड़ की ननद सबा इब्राहिम अपनी शादीशुदा जिंदगी खूब एंजॉय कर रही हैं. हाल ही में उन्होंने फैंस के कई सवालों के जवाब दिए.
Saba Ibrahim News: शोएब इब्राहिम की बहन सबा इब्राहिम यूट्यूब पर व्लॉग बनाती हैं. सबा की अच्छी खासी फैन फॉलोइंग है. सबा अपनी पर्सनल लाइफ से जुड़ी बातें फैंस के साथ लगातार शेयर करती रहती हैं. हाल ही में सबा ने यूट्यू पर Q & A सेशन रखा, इसमें उन्होंने अपनी पर्सनल लाइफ से जुड़े कई सवालों के जवाब दिए. एक-दो सवालों के जवाब दीपिका कक्कड़ ने भी दिए.
दीपिका ससुराल में किससे ज्यादा क्लोज हैं? इस सवाल के जवाब में दीपिका ने कहा कि शोएब के बाद में अगर किसे से ज्यादा क्लोज हूं तो वो है सबा. सबा से मैं अपनी दिल की हर बात शेयर करती हूं.
किचन क्यों किया अलग?
एक फैन ने पूछा कि आपने अपना किचन अलग क्यों किया जब आपके ससुराल में कोई है ही नहीं सिर्फ अम्मी-पापा के अलावा? इसके जवाब में सनी ने कहा- हमने कुछ भी अलग नहीं किया है. पहली बात कि नीचे किचन हमारा छोटा है और सबा को शूट करना पड़ता है और वहां जगह होती नहीं है. ऊपर हमारे पास बहुत सारी जगह थी तो हमने वहां सेटअप कर लिया है. सबा ने कहा कि जब हमारे पास जगह है तो क्यों न हम उसका इस्तेमाल करें. वो सिर्फ मेरा किचन नहीं है सभी लोग ऊपर भी इस्तेमाल करते हैं. सबकुछ एक ही है.
मालूम हो कि सबा की शादी 6 नवंबर को हुई थी.
इसके अलावा सबा ने प्रेग्नेंसी को लेकर भी जवाब दिया. फैन ने पूछा कि क्या सबा आप प्रेग्रेंट हो, सच बताइएगा प्लीज? नहीं मैं प्रेग्नेंट नहीं हूं. हम होंगी तो आपको बताऊंगी. हमें प्यार दीजिए.
बता दें कि सबा ने अपने पति सनी को सरप्राइज दिया. सरप्राइज में उन्होंने सनी को आईफोन 15 प्रो गिफ्ट किया है. इसके बाद सनी ने फोन अपने सास और ससुर को भी दिखाया और सबा को थैंक्यू कहा.
ये भी पढ़ें- Salman Khan की Tiger 3 पर Shah Rukh Khan का पहला रिएक्शन, Ask SRK में बताई अंदर की बात!