नेम-फेम पाने के बाद 3 साल तक बेरोजगार थे Sasural Simar Ka फेम एक्टर, ऐसे गुजरे थे मुश्कल भरे दिन
Shoaib Ibrahim Struggle Days: ससुराल सिमर का फेम एक्टर इन दिनों छाए हुए हैं. वो जल्द ही झलक दिखलाजा में नजर आने वाले हैं. हालांकि, एक समय ऐसा था जब उनके पास 3 साल तक काम नहीं था.
![नेम-फेम पाने के बाद 3 साल तक बेरोजगार थे Sasural Simar Ka फेम एक्टर, ऐसे गुजरे थे मुश्कल भरे दिन Shoaib Ibrahim struggle days when he had no work for three years wife Dipika Kakar supported नेम-फेम पाने के बाद 3 साल तक बेरोजगार थे Sasural Simar Ka फेम एक्टर, ऐसे गुजरे थे मुश्कल भरे दिन](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/10/19/c6ddb9f72c32755b1941e9218845ae781697721939973587_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Shoaib Ibrahim Struggle Days: एक्टर शोएब इब्राहिम आज किसी पहचान के मोहताज नहीं हैं. वो टीवी शोज से लेकर यूट्यूब तक छाए हुए हैं. जल्द ही वो डांस रियलिटी शो झलक दिखलाजा में नजर आने वाले हैं. हालांकि, शोएब के लिए ये जर्नी इतनी आसान नहीं रही है. उन्होंने इस नेम-फेम के लिए बहुत मेहनत की है. एक समय तो ऐसा भी आया जब उनके पास 3 साल तक काम नहीं था. तब उनकी पत्नी दीपिका कक्कड़ ने घर चलाया था.
शोएब इब्राहिम को शो ससुराल सिमर का से नेम-फेम मिला था. इस शो में उन्होंने 2 साल तक काम किया था. हालांकि, फिर उन्होंने वो शो छोड़ दिया था. इस शो को छोड़ने के बाद उनके पास 3 साल तक कोई काम नहीं था.
ईटाइम्स से बातचीत में उन्होंने बताया था, 'इसके बाद दीपिका ने मुझे बहुत सपोर्ट किया और मुझे ये स्वीकार करने में कोई शर्म नहीं है. मैं गर्व से ये स्वीकार करता हूं. यही कारण है कि मैं उसके लिए कुछ करने को लेकर दो बार नहीं सोचता. क्योंकि उसने मुझे ऐसे वक्त में सपोर्ट किया है जब मेरे पास कुछ नहीं था. मेरे पापा के पास कुछ सेविंग्स थी जो हमने इस्तेमाल की. मेरी पूरी फैमिली दीपिका की बहुत आभारी हैं कि उसने इतना प्यार और सपोर्ट दिखाया. '
बता दें कि शोएब इब्राहिम की शादी एक्ट्रेस दीपिका कक्कड़ के साथ हुई है. दोनों शो ससुराल सिमर का के दौरान मिले थे. अब शोएब और दीपिका साथ में बहुत खुश हैं और शादीशुदा जिंदगी एंजॉय कर रहे हैं. इन दिनों कपल अपने न्यू बॉर्न बेबी रुहान की परवरिश में लगे हैं. कपल अक्सर रुहान के साथ फोटोज और वीडियो शेयर करते रहते हैं. अपने व्लॉग्स में भी वो रुहान के बारे में अपडेट देते रहते हैं.
ये भी पढ़ें- Yeh Rishta Kya Kehlata Hai फेम शिवांगी जोशी को हुआ इस शख्स से प्यार! एक्ट्रेस ने दिया हिंट
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)